Arvind Kejriwal Gujarat Visit: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात के चादेलिया गांव में जनता को संबोधित करने पहुंचे हैं. अरविंद केजरीवाल ने मंच से साढ़े 6 करोड़ गुजरात वासियों को प्रणाम करते हुए कहा कि, 'ये हमारी पहली जनसभा है इसलिए हम आदिवासियों के साथ रख रहे हैं.' आदिवासियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'इन पर बहुत जुल्म हुआ है.'
केजरीवाल ने मंच से बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर वार किया. उन्होंने कहा, ये दोनों पार्टियां अमीरों के साथ खड़ी हैं और दिन पर दिन ये अमीरों को और अमीर बना रही हैं. इन्होंने 6 हजार सरकारी स्कूल को बंद कर दिया. लाखों बच्चो के भविष्य को खराब कर दिया. आप हमारी पार्टी को आप मौका दें हम स्कूल बनवाएंगे. बच्चों का भविष्य बनाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि, हमने आज दिल्ली का चेहरा बदल दिया है. हमने दिल्ली में सरकारी स्कूल के हालात सुधार दिया है.
साढ़े 6 करोड़ लोगों से रिश्ता बनाने आया हूं- अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि, "मैं आपसे ये कहने आया हूं कि केजरीवाल भी बहुत इमोशनल है जो रिश्ता बनाता है दिल से बनाता है. साथ ही जिंदगी भीर उस रिश्ते को निभाता है." उन्होंने आगे कहा, "मैं आज साढ़े 6 करोड़ लोगों से रिश्ता बनाने आया हूं. मुझे राजनीति नहीं करने आती, मुझे गंदी राजनीति, चोरी करना नहीं आता, भ्रष्टाचार तो बिल्कुल भी नहीं करने आता."
यह भी पढ़ें.
Noida: गार्डन गैलेरिया हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, 'लॉस्ट लेमन बार' का लाइसेंस सस्पेंड