खराब हुई फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए CM Kejriwal ने किसानों को सौंपा चेक, Punjab सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली (Delhi) में बेमौसम बारिश (Rain) के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था. जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने किसानों को मुआवजे का चेक सौंपा.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बेमौसम बारिश (Rain) से खराब हुई फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए आज किसानों (Farmers) को मुआवजा राशि का चेक सौंपा. दिल्ली सचिवालय (Delhi Secretariat) के ऑडिटोरियम में आयोजित मुआवजा वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री (Chief Minister) के साथ राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot), मुख्य सचिव विजय देव समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान किसानों ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बेमौसम बारिश की वजह से किसानों की फ़सल खराब हो गई थी. उनके नुकसान की भरपाई के लिए हमने मुआवज़ा राशि देना शुरू कर दिया है.
अरविंद केजरीवाल ने दावा करते हुये कहा कि 20 हज़ार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से पूरे देश में किसानों को सबसे ज्यादा मुआवज़ा दिल्ली में मिल रहा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसके अलावा जनवरी में सरसों की फसल खराब हो गई थी. उसका मुआवजा देने के लिए सर्वे का आदेश दे दिया है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर बारिश से 70 फीसद से कम फसल नुकसान हुई है, तो 70 फीसद और 70 फीसद से ज्यादा फसल नुकसान हुई है, तो 100 फीसद मुआवजा मिलेगा. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि पंजाब में भी कपास की फसल बर्बाद हुई है और पंजाब सरकार ने 12 हजार रुपए देने का ऐलान किया है, लेकिन अभी तक किसानों को पैसा नहीं मिला है. जिस देश या जिस राज्य में किसानों की इज्जत नहीं है, वो देश तरक्की नहीं कर सकता.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि 2013 की बात है. हमारी नई-नई पार्टी बनी थी. उस समय बेमौसम ओले पड़े थे. कई किसानों की फसलें बर्बाद हो गई थीं. उस समय स्वर्गीय शीला जी मुख्यमंत्री थीं. उनके पास कोई पत्रकार गया और बोला कि किसान बहुत दुखी हैं. ओले पड़े हैं, कुछ मुआवजा दिया जाएगा क्या? इस पर उनका जवाब था कि दिल्ली में खेती भी होती है क्या?
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक तो किसानों की फसल बर्बाद हो गई. दूसरा अगर अपना ही मुख्यमंत्री कहे कि दिल्ली में खेती होती है क्या? तो उसका अपमान हो गया. ये दिखाता है कि दिल्ली के पूरे शासन व्यवस्था से किसान किस तरह से गायब था.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी फरवरी में सरकार बनी थी और अप्रैल में कुछ किसान आए और बोले कि बेमौसम बारिश हो गई है और उसकी वजह से हमारी फसल बर्बाद हो गई, इसके बाद हम 8-10 गांवों में घूम कर आये और देखा कि फसल काफी बर्बाद हो गई थी. केजरीवाल ने कहा कि हम लोगों ने किसानों के साथ वहीं खाट पर बैठ कर नुकसान का आंकलन किया और वहीं पर हमने 20 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देना तय किया. इससे किसान बहुत खुश हो गए. हमने उस वक्त न केवल ऐलान किया, बल्कि दो-तीन महीने के अंदर किसानों के खाते में पैसा भी पहुंच गये.
किसान जय प्रकाश को फसल के नुकसान पर 2 लाख 76 हजार 200 रुपए का चेक दिया गया. जय प्रकाश काफी वृद्ध हैं और वो मंच तक चेक लेने नही जा सके तब सीएम अरविंद केजरीवाल चेक लेकर खुद उनके पास पहुंचे और उन्हें सौंपा. मुख्यमंत्री को अपने पास आकर चेक देने से किसान जय सिंह भावुक हो उठे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इस कदम की वहां मौजूद सभी किसानों ने जमकर सराहना की.
Budget 2022: सेना ने सरकार को सौंपी 'विशलिस्ट', पाक-चीन से सीमा विवाद के बीच कितना बढ़ेगा बजट?