Arvind Kejriwal In Gujarat: साल 2022 के अंत में गुजरात (Gujarat) विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके लिए आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) राज्य में प्रचार कर रहे हैं. वहीं, सोमवार के दिन देर शाम एक वीडियो सामने आया जिसमें ऑटो (Auto) में बैठे अरविंद केजरीवाल की गुजरात पुलिस (Gujarat Police) के साथ नोंकझोंक होते दिख रही है. वीडियो में अरविंद केजरीवाल बोलते हैं, 'आप अरेस्ट नहीं कर सकेत...'


वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब दिल्ली सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'बीजेपी जा रही है, आम आदमी पार्टी आ रही है.' सीएम ने कहा, "गुजरात पुलिस से मेरा निवेदन है कि, आपके ग्रेड पे और अन्य सभी मुद्दों पर मैंने आपका साथ दिया. हमारी सरकार बनने के बाद हम पक्का लागू करेंगे. हम आपके साथ हैं. बस दो महीने बचे हैं. बीजेपी वाले आपको कोई ग़लत काम करने को बोलें तो मना कर दो. डरो मत"






नहीं चाहिए आपकी सिक्योरिटी- अरविंद केजरीवाल


दरअसल, बीते दिन सीएम केजरीवाल अहमदाबाद में एक होटल से ऑटो में बैठकर ऑटो वाले के घर खाना खाने जा रहे थे. इसी दौरान गुजरात पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें रोका जिसपर उनकी पुलिस के साथ बहस हो गई. सीएम केजरीवाल ने पुलिस से कहा कि, मुझे आपकी सुरक्षा नहीं चाहिए, मैं आपको लिखकर दे चुका हूं अब आप मेरे साथ जबरदस्ती कर रहे हैं. आप मुझे  गुजरात पुलिस इस पर जवाब देते हुए कहते हैं, ये एक प्रोटोकॉल है. इस सब के बाद अरविंद केजरीवाल ऑटो चालक के घर की तरफ़ निकले और ड्राइवर के घर डिनर किया.


यह भी पढ़ें.


Tamil Nadu: तमिलनाडु में पूर्व मंत्री विजय भास्कर के घर समेत 13 जगहों पर छापेमारी, भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई


पीएम मोदी को दुनियाभर में मिले गिफ्ट्स की चौथी बार होगी नीलामी, उनके बर्थ-डे वाले दिन से लगाई जाएगी प्रदर्शनी