Punjab Election 2022: मोहाली में धरना दे रहे संविदा शिक्षकों से मिले केजरीवाल, कहा- सरकार नहीं करेगी समाधान तो चुनाव में मिलकर हराएंगे
Punjab Election 2022: मोहाली दौरे के दौरान केजरीवाल टंकी पर चढ़े टीचर्स को नीचे उतरने के लिए अपील करते दिखे. एक टीचर से मजाकिया अंदाज में केजरीवाल ने कहा कि नीचे आ जाओ, नहीं तो धरने पर बैठ जाऊंगा.
Arvind Kejriwal on Punjab Visit: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जमीनी स्तर पर अपनी पैठ मजबूत करने में जुट गई हैं. इसी सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को पंजाब के मोहाली पहुंचे. जहां वे शिक्षकों के धरने में भी शामिल हुए. अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले अमृतसर दौरे के दौरान मोहाली में आंदोलनरत शिक्षकों के धरने में आने की बात कही थी. जिसके बाद वो मोहाली पहुंचे और धरना दे रहे शिक्षकों से मुलाकात की.
संविदा शिक्षकों से मिले केजरीवाल
मोहाली दौरे के दौरान केजरीवाल टंकी पर चढ़े टीचर्स को नीचे उतरने के लिए अपील करते दिखे. एक टीचर से मजाकिया अंदाज में केजरीवाल ने कहा कि नीचे आ जाओ, नहीं तो धरने पर बैठ जाऊंगा. संविदा शिक्षकों से मुलाकात कर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था बहुत अच्छी है. वहां के टीचर्स को विदेशों में ट्रेनिंग दी जाती है.
उन्होंने कहा कि 6,000 रुपये की सैलरी लेकर किसका गुजारा चल सकता है. केजरीवाल ने उम्मीद जताते हुए कहा कि आज पंजाब सरकार आप लोगों को टीवी के माध्यम से देख रही होगी और वो जल्द समस्या का समाधान कर देगी. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो हम लोग मिलकर चुनाव में उनको हराएंगे.
केजरीवाल का मिशन पंजाब
बता दें कि पंजाब में संविदा शिक्षक सेवाओं को नियमित करने सहित कई मांगों को लेकर सरकार पर दबाव डाल रहे हैं. केजरीवाल ने हाल ही में 'मिशन पंजाब' की शुरुआत की थी. आगामी चुनावों के मद्देनजर 'मिशन पंजाब' के तहत आम आदमी पार्टी के संयोजक अगले एक महीने में पंजाब के विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे और राज्य और उसके लोगों के लिए पार्टी के कार्यक्रमों की घोषणा करेंगे. अपनी पिछली यात्रा के दौरान पंजाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा था, "हम पंजाब के सरकारी स्कूलों में सुधार करेंगे जैसे हमने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में सुधार किया है.
Extortion Case: वसूली मामले में परमबीर सिंह को CID दफ्तर बुलाया गया, दर्ज किया जा सकता है बयान