Arvind Kejriwal on Education: अरविंद केजरीवाल ने गुजरात सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में सरकारी स्कूल लगातार बंद हो रहे हैं. कई सरकारी स्कूल ऐसे हैं जहां टीचर, पानी और शौचालय तक नहीं है. केजरीवाल ने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है ताकि नेताओं के प्राइवेट स्कूल जनता को लूट सके. लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूल की जगह प्राइवेट में भेजने को मजबूर हो जाए इसलिए सरकारी स्कूलों को बर्बाद किया जाता है.
AAP के आधिकारिक हैंडल ने ट्वीट करते हुए कहा, जैसे दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था ठीक की है आम आदमी पार्टी गुजरात के लोगों के साथ मिलकर गुजरात के स्कूल भी ठीक करेंगे. ग़रीबों और मध्यमवर्ग के बच्चों को भी अब अच्छी शिक्षा मिलेगी. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने गुजरात के लोगों से कहा कि वहां भी दिल्ली जैसी शिक्षा क्रांति की जरूरत है.
आतिशी ने भी गुजरात पर साधा था निशाना
बता दें कि इससे पहले भी आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी ने एक कार्यक्रम के दौरान सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के कार्यान्वयन पर सवालिया निशान लगाया था. जबकि बीजेपी नेता सुनील देवधर ने आरोप लगाया कि दिल्ली में AAP सरकार हर साल विज्ञापनों पर "टैक्स दोने वालों के 600 करोड़ रुपये’’ खर्च करती है.
गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वाघाणी कहा कि हमारे राज्य में शिक्षा व्यवस्था पर काफी काम किया गया है जिसका परिणाम है कि इस साल निजी स्कूलों के करीब चार लाख छात्रों ने सरकारी स्कूलों में एडमिशन लिया है.