Arvind Kejriwal Letter: ‘मेरी आंखों में आंसू आ गए’, ED कस्टडी से केजरीवाल ने जारी किया आदेश तो बोली अतिशी
Arvind Kejriwal Letter From ED Custody: अरविंद केजरीवाल ने जेल से पत्र लिखकर जिन क्षेत्रों में पानी की कमी है वहां पर्याप्त टैंकर पहुंचाने और जल निकासी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.
Atishi On Arvind Kejriwal Letter: आबकारी नीति भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तारी के बाद से जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हवालात से ही सरकारी आदेश जारी कर रहे हैं. उन्होंने दिल्ली वालों के लिए पानी के टैंकर उपलब्ध कराने को कहा है जिसे लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भावनात्मक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल का पहला आदेश पढ़कर उनकी आंखों में आंसू आ गए हैं.
आप नेता आतिशी ने बताया कि ईडी की हिरासत से दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पानी की कमी का सामना कर रहे इलाकों में पानी के पर्याप्त टैंकर मुहैया कराने का निर्देश दिया. साथ ही सीवर की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया है.
आतिशी ने कहा - दिल्ली वालों को अपना परिवार मानते हैं अरविंद केजरीवाल
अतिशी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल जी ने मुझे एक पत्र और एक निर्देश भेजा है. इसे पढ़कर मेरी आंखों में आंसू आ गए. मैं सोच रही हूं कि यह कैसा शख्स है, जो जेल में होने के बावजूद दिल्लीवासियों की पानी और सीवेज समस्याओं के बारे में सोच रहा है. केवल अरविंद केजरीवाल ऐसा कर सकते हैं, क्योंकि वह खुद को दिल्ली के 2 करोड़ लोगों के परिवार का सदस्य मानते हैं."
उन्होंने कहा, ''मैं बीजेपी से कहना चाहती हूं कि आप अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकते हैं. उन्हें जेल में डाल सकते हैं, लेकिन आप दिल्ली के लोगों के प्रति उनके प्यार और कर्तव्य की भावना को कैद नहीं कर सकते. आप नेता जेल में हो सकते हैं, लेकिन दिल्ली में काम नहीं रुकेगा."
पहले आदेश वाले पत्र में क्या लिखा है अरविंद केजरीवाल ने?
आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी बताया है कि अरविंद केजरीवाल ने जेल से जारी अपने पहले आदेश में क्या कुछ कहा है. केजरवाल ने लिखा है, "मुझे पता चला है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी और सीवर की काफी समस्याएं हो रही हैं. इसे लेकर मैं चिंतित हूं. चूंकि मैं जेल में हूं, इस वजह से लोगों को जरा भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए. गर्मियां भी आ रही हैं. जहां पानी की कमी है, वहां उचित संख्या में टैंकरों का इतंजाम कीजिए. मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों को उचित आदेश दीजिए, ताकि जनता को किसी तरह की परेशानी न हो. जनता की समस्याओं का तुरंत और समुचित समाधान होना चाहिए. जरूरत पड़ने पर उपराज्यपाल महोदय का भी सहयोग लें. वे भी आपकी मदद जरूर करेंगे."
बता दें कि आबकारी नीति भ्रष्टाचार के मामले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को सरगना करार दिया है और कहा है कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अपने अन्य सहयोगी नेताओं के साथ मिलकर केजरीवाल ने शराब नीति भ्रष्टाचार की रूपरेखा बनाई और अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें:BSP Candidate List: BSP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, आजम खान के गढ़ में इस मुस्लिम नेता पर लगाया दांव