केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, किसानों-मिडिल क्लास का लोन माफ करने की मांग
Arvind Kejriwal letter to PM Modi: अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने देश के किसानों और मिडिल क्लास के लोगों का लोन माफ करने की मांग की है.
![केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, किसानों-मिडिल क्लास का लोन माफ करने की मांग arvind kejriwal letter to pm modi to waive off loan of farmers and middle class केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, किसानों-मिडिल क्लास का लोन माफ करने की मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/28/baa7fddfdd88b9548411c24fac1ccc8e17380569495511189_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मिडिल क्लास और किसानों को टैक्स के बोझ से राहत देने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि अमीरों के करोड़ों के लोन माफ करने की जगह देश के किसानों व मिडिल क्लास के लोन माफ किए जाएं और मिडिल क्लास पर टैक्स का बोझ भी कम किया जाए. अगर पूंजीपतियों का कर्ज माफ नहीं किया जाता है तो आयकर और जीएसटी दरें आधी, टैक्स योग्य आय की लिमिट दोगुनी और खाने की चीजों पर जीएसटी माफ हो सकती है.
केजरीवाल ने कहा कि जब केंद्र सरकार जनता के टैक्स के पैसे को अपने अरबपति मित्रों पर लुटाती है तो मिडिल क्लास को बहुत दुख होता है. लिहाजा प्रधानमंत्री कानून लाएं कि अब किसी भी अरबपति के कर्जे माफ नहीं किए जाएंगे.
दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि मैंने आज प्रधानमंत्री को एक बहुत अहम मुद्दे पर चिट्ठी लिखी है, जिसमें मैंने उनसे निवेदन किया है कि भाजपा की केंद्र सरकार सरकारी खजाने से खुलेआम देश के चंद अरबपतियों पर पैसे लुटा रही है. ऐसा लगता है कि जैसे पूरा सरकारी खजाना जनता पर खर्च करने की बजाए कुछ अरबपति दोस्तों पर लुटाया जा रहा है. जिस भी अरबपति दोस्त पर मेहरबान होना होता है, उसे पहले सरकार से कर्जा दे देते हैं और 3-4 साल के बाद उस कर्जे को माफ कर देते हैं. एक तरह से सरकारी खजाने का सारा पैसा उस अरबपति के खजाने में चला जाता है, उसके अकाउंट में चला जाता है.
AAP संयोजक ने कहा, पिछले 5 साल में केंद्र सरकार ने 400-500 अरबपतियों के 10 लाख करोड़ रुपए के कर्जे माफ कर दिए. एक तरफ जहां देश का गरीब और मिडिल क्लास का आदमी दिन-ब-दिन महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहा है. वहीं, दूसरी तरफ केंद्र का सारा खजाना 400-500 अरबपतियों के पूरी तरह से खोल दिया गया है.
मैंने 400 करोड़ में एक करोड़ महिलाओं का बस में फ्री सफर किया: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले अखबारों में खबर छपी थी कि इनके एक दोस्त पर 47 हजार करोड़ रुपए का कर्जा था. उसके 47 हजार करोड़ में से 46 हजार करोड़ रुपए माफ कर दिए. एक और दोस्त पर 6.50 हजार करोड़ रुपए का कर्जा था. उसमें से उसके 5 हजार करोड़ रुपए माफ कर दिए. ऐसा लग रहा है कि जैसे पैसे लुटाते जा रहे हैं. मैंने दिल्ली में महिलाओं की बस यात्रा फ्री की, उस पर सिर्फ 400 करोड़ रुपए खर्च हुए, लेकिन इन्होंने एक ही आदमी पर 46 हजार करोड़ रुपए दे दिए. हमने दिल्ली की एक करोड़ महिलाओं का बस का सफर फ्री करने पर सिर्फ 400 करोड़ रुपए खर्च किए और इन्होंने एक ही आदमी पर उससे कई गुना ज्यादा पैसे खर्च कर दिए.
अरबपति का कर्जा माफ होने से मिडिल क्लास दुखी होता है: AAP चीफ
AAP चीफ ने कहा कि एक मिडिल क्लास का आदमी साल में 12 लाख रुपए कमाता है, उस पर केंद्र सरकार ने कई तरह के टैक्स लगा दिए. वह जीएसटी, इनकम टैक्स, सर्विस टैक्स, प्रॉपर्टी टैक्स, एजुकेशन सेस, कैपिटल गेन टैक्स और रोड टैक्स देता है. यह सारे टैक्स अगर एक साथ किए जाएं तो 12 लाख इनकम कमाने वाला आदमी कम से कम 6 लाख रुपए यानी अपनी आधी आमदनी सरकार को टैक्स के रूप में दे देता है और उसे बदले में कुछ नहीं मिलता. जब वह देखता है कि वह टैक्स पर टैक्स दिए जा रहा है और उसका 6 लाख रुपए अरबपतियों के पास चला गया, उसे लूट लिया गया. इस बात से वह बहुत दुखी होता है.
अरबपतियों के कर्ज माफ नहीं होंगे, PM बनाएं कानून: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने इस पत्र के जरिए प्रधानमंत्री जी से दो निवेदन किए हैं. पहला, चाहे कानून लाया जाए, चाहे प्रधानमंत्री एलान करें कि अब इस देश के अंदर किसी भी अरबपति के कर्जे माफ नहीं किए जाएंगे. यह बहुत बड़ा घोटाला चल रहा है, देश को धोखा दिया जा रहा है. देश बहुत नाराज और दुखी है कि सारा सरकारी खजाना उठाकर अमीरों को दे दिया जा रहा है. अगर इन्हें कर्जे माफ करने हैं तो मिडिल क्लास के कर्ज माफ करो. एक मिडिल क्लास का आदमी अगर महीने का 1 लाख रुपए कमाता है तो उसके 60-70 हजार रुपए ईएमआई पर चले जाते हैं, लेकिन उनका कर्जा माफ नहीं करते. अगर कर्जे माफ करने ही हैं तो सभी मिडिल क्लास के होम लोन व व्हीकल लोन माफ कर दो. किसानों के लोन माफ कर दो, लेकिन अरबपतियों के कर्जे माफ करना बंद होना चाहिए. हम मांग करते हैं कि मिडिल क्लास के सारे ईएमआई माफ कर दो. किसानों के सारे कर्जे माफ कर दो.
केजरीवाल ने पीएम मोदी को दिए 4 सुझाव
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने हिसाब लगाया है कि अगर अरबपतियों को कर्जे देना बंद कर दिया तो देश के अंदर इनकम टैक्स की दरें आधी की जा सकती हैं. इनकम टैक्स की टैक्सबल लिमिट डबल की जा सकती है. सभी चीजों के ऊपर जीएसटी आधा किया जा सकता है. जितने भी आवश्यक वस्तुएं हैं, उनके ऊपर जीएसटी माफ कर दिया जा सकता है. चार चीजें हैं. इनकम टैक्स रेट आधा हो सकता है. टैक्सबल लिमिट डबल हो सकती है. सभी चीजों पर जीएसटी के रेट आधे हो सकते हैं. आवश्यक वस्तुएं पर पूरा जीएसटी माफ किया जा सकता है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहली मांग यह है कि अमीरों के कर्ज माफ करना बंद करो, अगर कर्ज माफ करना ही है तो मिडिल क्लास के ईएमआई माफ करो. दूसरी मांग यह है कि अगर अमीरों के कर्जे माफ करना बंद कर देते हैं तो जीसएटी और इनकम टैक्स की दरें आधी की जा सकती हैं. टैक्सबल इनकम की लिमिट डबल की जा सकती है. आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी हटाया जा सकता है. यह हमारी देश के मिडिल क्लास और आम आदमी की तरफ से मांग है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![उत्कर्ष सिन्हा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5c6284c66128684483541762eaadafa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)