Delhi Ordinance: 'पहले ऑपरेशन लोटस से हमारी पार्टी को तोड़ना चाहा और अब...', अरविंद केजरीवाल का BJP पर आरोप
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ उनका समर्थन मांगा है.
Arvind Kejriwal On Operation Lotus: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (24 मई) को मुंबई में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान और अन्य आप नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र के अध्यादेश को लेकर एक बार फिर बीजेपी (BJP) पर हमला बोला.
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने (बीजेपी) हमारी पार्टी को तोड़ने के लिए दिल्ली में दो-तीन बार 'ऑपरेशन लोटस' का प्रयास किया. जब वे विफल रहे, तो वे ये अध्यादेश लेकर आए हैं. केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सेवाओं के नियंत्रण से जुड़े केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी की लड़ाई में उद्धव ठाकरे का समर्थन मांगा.
उद्धव ठाकरे करेंगे समर्थन
दिल्ली के सीएम ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने हमसे वादा किया कि वह संसद में हमारा समर्थन करेंगे और अगर यह विधेयक (अध्यादेश) संसद में पारित नहीं हुआ तो 2024 में मोदी सरकार सत्ता में वापस नहीं आएगी. आज सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय का इस्तेमाल कर राज्य सरकारों को गिराया जा रहा है. दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण से जुड़ा केंद्र का अध्यादेश इस बात का परिचायक है कि मोदी सरकार सुप्रीम कोर्ट पर विश्वास नहीं करती.
शरद पवार से मिलेंगे केजरीवाल
केजरीवाल आज ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार से भी मिलकर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आप की लड़ाई में उनका समर्थन मांगेंगे. इससे पहले मंगलवार को उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की थी.
"प्रजातंत्र को बचाने के लिए एक साथ आए"
इस दौरान महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि देश से जो (बीजेपी) प्रजातंत्र हटाने चाहते हैं मुझे लगता है उन्हें विपक्ष और विरोधी बोलना चाहिए. उन्हें लोकतंत्र विरोधी बोलना चाहिए. हम सब यहां पर देश और प्रजातंत्र को बचाने के लिए एक साथ आए हुए हैं. हम उन लोगों को हराने के लिए एक साथ आए हैं, जो लोकतंत्र के खिलाफ हैं.
ये भी पढ़ें-