नई दिल्ली: दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज आईपी एक्सटेंशन निवासी कोरोना योद्धा स्वर्गीय डॉ. हितेश गुप्ता के परिवार से मुलाकात की और उन्हें दिल्ली सरकार की तरफ से सहायता राशि के तौर पर एक करोड़ रुपए का चेक सौंपा. मुख्यमंत्री ने डॉ हितेश गुप्ता के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि हम उनके परिवार के साथ हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने डॉ हितेश गुप्ता की पत्नी को दिल्ली सरकार में नौकरी देने की भी घोषणा की.


सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डॉ. हितेश गुप्ता दिल्ली सरकार में एक डॉक्टर के तौर पर काम कर रहे थे और कोरोना काल के दौरान कोरोना मरीजों की सेवा कर रहे थे. कोरोना के मरीजों के लिए काम करते हुए उन्हें भी कोरोना हो गया और इलाज के दौरान अस्पताल में उनका निधन हो गया. डॉ हितेश गुप्ता के निधन का हमें बहुत ही दुख और अफसोस है. जितने भी कोरोना योद्धा हैं, उन लोगों को हौसला देने के लिए और उनकी मदद करने के लिए दिल्ली सरकार ने एक योजना की शुरुआत की है जिसके तहत अगर किसी कोरोना योद्धा को काम करने के दौरान कोरोना हो जाता है और उसकी वजह से वे शहीद हो जाते हैं, तो सरकार उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देकर मदद करेगी. उसी योजना के तहत, आज मैं डॉ. हितेश गुप्ता के परिवार से मिलने आया था और हमने परिवार से मिल कर यह सहयोग राशि का चेक सौंपा है.


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वैसे तो किसी की भी जान की कीमत नहीं होती है, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि इस सहयोग राशि से डॉ हितेश गुप्ता के परिवार को मदद मिलेगी. डॉ हितेश गुप्ता की पत्नी काफी शिक्षित हैं. हम उनकी पत्नी को दिल्ली सरकार में नौकरी भी देंगे. उसके बाद भी उनकी जो जरूरतें होंगी, हम लोग उन जरूरतों को पूरी करने की कोशिश करेंगे. कोरोना वॉरियर डॉ. हितेश गुप्ता की पत्नी सुरभि गुप्ता ने कहा कि मेरे पति की कोविड के दौरान कोरोना के संक्रमण से मौत हो गई थी, वह एक कोरोना योद्धा थे. इस दुख की घड़ी में मुख्यमंत्री ने हमारी हर स्तर पर मदद की और उन्होंने आगे भी मदद करने का वादा किया है.


गौरतलब है कि आईपी एक्सटेंशन निवासी डॉ हितेश गुप्ता कड़कड़डूमा डिस्पेंसरी में तैनात थे. कोरोना मरीजों की सेवा करने के दौरान वे भी इसकी चपेट में आ गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां 3 नवंबर 2020 को उनका निधन हो गया. उनके परिवार में पत्नी सुरभि गुप्ता, एक आठ साल की बेटी और वृद्ध सास हैं.


सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस के चार कर्मियों को किया गिरफ्तार

किसान आंदोलन: सरकार और किसान संगठन की अगली बैठक पर संशय, फिलहाल स्थिति साफ नहीं