Delhi Government Special Scheme: दिल्ली सरकार जल्द ही दिल्ली की जनता के लिए एक और अच्छी पहल करने जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार एक जनवरी से दिल्ली के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर 450 प्रकार की चिकित्सा जांच निशुल्क उपलब्ध कराएगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस कदम से उन लोगों को मदद मिलेगी, जो निजी स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं का खर्च वहन करने में असमर्थ हैं. बता दें कि दिल्ली सरकार अभी 212 चिकित्सा जांच निशुल्क उपलब्ध कराती है.


सीएम ने दी स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी


अधिकारियों के मुताबिक, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक में 238 और जांचें निशुल्क उपलब्ध कराने के स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. उन्होंने ट्वीट किया, ''सभी को अच्छी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं और शिक्षा मुहैया कराना हमारा मिशन है, चाहे किसी की आर्थिक स्थिति कैसी भी हो, स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं बहुत महंगी हो गई हैं. कई लोग निजी स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं. इस कदम से ऐसे सभी लोगों को मदद मिलेगी.'' यहां यह साफ कर दें कि यह सुविधा पूरी तरह से सिर्फ दिल्ली के लोगों के लिए होगी.


170 चेकअप की लिस्ट फिलहाल जारी


सरकार ने 238 नई निशुल्क जांचों में से 170 जांच की सूची साझा की है. इन जांच में प्रमुख हैं- रक्त समूह, आरएच टाइप जांच, क्रॉस मैच, बेंस जोन्स प्रोटीन, सीरम यूरिक एसिड और सीरम आयरन आदि. केजरीवाल ने कहा कि सभी को अच्छी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं और शिक्षा मुहैया कराना सरकार का लक्ष्य है, चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो, यह सुविधा दिल्ली के लोगों को मिलेगी.


450 तरह के टेस्ट अब करा सकेंगे


‘आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक’ की वेबसाइट के मुताबिक, ऐसे क्लीनिक में लोग 200 से ज्यादा जांच करा सकते हैं. इनमें मल-मूत्र संबंधी जांच, हीमोग्लोबिन, टीएलसी, डीएलसी, सीबीसी, प्लेटलेट काउंट आदि जांचें शामिल हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में कहा, ''मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निवासियों के लिए 450 प्रकार के परीक्षण मुफ्त प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. दिल्ली के लोग अगले साल एक जनवरी से दिल्ली सरकार की ओर से संचालित सभी अस्पतालों, मोहल्ला क्लीनिक और पॉलीक्लीनिक में इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.''


ये भी पढ़ें


Gujarat News:15 साल की नाबालिग लड़की बनी मां, नवजात बेटी को बिल्डिंग से फेंककर मार डाला