Arvind Kejriwal News Highlights: केजरीवाल की याचिका खारिज, संजय सिंह बोले- गवाहों को धमका कर ले रहे बयान
Arvind Kejriwal News Highlights: ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था.
LIVE
Background
Arvind Kejriwal News Highlights: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर हाईकोर्ट मंगलवार (9 अप्रैल, 2024) को फैसला सुना दिया. सीएम केजरीवाल ने गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी. दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी इस याचिका को खारिज कर दिया है.
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के अलावा ईडी की हिरासत में भेजे जाने को चुनौती दी थी. ईडी की हिरासत के बाद केजरीवाल को कोर्ट ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं.
अरविंद केजरीवाल ने खड़े किए सवाल
केजरीवाल ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार लोकसभा चुनाव को देखते हुए किया गया है. ये लोकतंत्र, निष्पक्ष चुनाव और समान अवसर सहित संविधान की बुनियादी संरचना का उल्लंघन है. वहीं ईडी ने कहा है कानून सभी पर समान रूप से लागू होता है.
ईडी ने क्या दलील दी है?
ईडी ने दावा किया है कि दिल्ली आबकारी नीति बनाने और तैयार करने में गड़बड़ी हुई है. इसके मुख्य साजिशकर्ता अरविंद केजरीवाल हैं. इसके अलावा इसमें AAP के कई बड़े नेता और मंत्री शामिल रहे हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी ने केजरीवाल की याचिका का विरोध करते हुए कहा है कि चुनाव के आधार पर गिरफ्तारी से छूट नहीं दी जा सकती, क्योंकि कानून के सामने सब बराबर है.
वहीं AAP ने ई़डी के दावे पर कहा कि बीजेपी राजनीतिक बदले की भावना के तहत काम कर रही है, लेकिन लोग हमारे साथ हैं और इन्हें जवाब देंगे. केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. ऐसा करके विपक्ष को परेशान कर रहे हैं.
दरअसल, ईडी ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. इस मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी जेल में हैं. पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को हाल ही में ममाले में जमानत मिली है.
Arvind Kejriwal News Live: संजय सिंह बोले- गवाहों को धमकाकर लिए जा रहे केजरीवाल के खिलाफ बयान
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि गवाहों को डरा धमकाकर के उनसे अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान लिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गहरी राजनीतिक साजिश के तहत केजरीवाल को फंसाया गया है. जो बयान अरविंद केजरीवाल के पक्ष में थे. उनको ED ने न्यायालय के सामने रखने ही नहीं दिया. उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में थोड़ा समय लगता है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जल्द जेल से बाहर आएंगे और निर्दोष साबित होंगे.
Arvind Kejriwal News Live: AAP सांसद संजय सिह बोले- यह राजनीतिक षड्यंत्र है
आम आदमी पार्टी के सांसद और दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपी संजय सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि यह पूरा का पूरा मामला भारत की राजनीति का सबसे बड़ा राजनीतिक षडयंत्र है. उन्होंने कहा कि यह साजिश के तहत अरविंद केजरीवाल की सरकार को गिराने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं ताकि उनको फंसाया जा सके.
Arvind Kejriwal News Live: बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी बोले- चकनाचूर हुआ AAP का अहंकार
बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का अहंकार चकनाचूर हो गया है. स्वघोषित कट्टर ईमानदार का किरदार धारदार तथ्यों के साथ पूरी तरह तार-तार हो गया है.
Arvind Kejriwal News Live: केजरीवाल को लगा झटका, बीजेपी ने साधा निशाना
दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी. इस पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कोर्ट ने माना है कि ईडी की ओर से पेश किए गए सबूतों से लगता है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति मामले की साजिश में शामिल थे.
Arvind Kejriwal News Live: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी बोले- कोर्ट ने दिखाया AAP के गैंग लीडर को आईना
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मुजरिम मुजरिम होता है. देश में सभी को भारत के कानून का पालन करना ही होगा. आज माननीय कोर्ट के आदेश ने AAP के गैंग लीडर को आईना दिखा दिया, ED की ओर से एकत्र किए गए सबूतों से पता चलता है कि किंगपिन अरविंद केजरीवाल ही हैं.
मुजरिम मुजरिम होता है!!!
— Manoj Tiwari (मोदी का परिवार) 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) April 9, 2024
देश में सभी को भारत के क़ानून का पालन करना ही होगा।
आज माननीय कोर्ट के आदेश ने AAP के गैंग लीडर को आईना दिखा दिया, ED द्वारा एकत्र किए गए सबूतों से पता चलता है कि किंगपिन @ArvindKejriwal ही है।
aap stands exposed !!!