नई दिल्ली: आज अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. उनके अलावा 6 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. लेकिन केजरीवाल के मंत्रियों के शपथ में किए गए बदलाव को लेकर विवाद हो गया है. संविधान के जानकारों का कहना है कि शपथ में बदलाव करना गलत है. ऐसा करने से शपथ ग्रहण की विधि पूरी नहीं मानी जाएगी.


संविधान के जानकारों के मुताबिक कोई भी मंत्री या मुख्यमंत्री शपथ में बदलाव नहीं कर सकते हैं. संविधान में शपथ की विधि पहले से तय और इसमें ना तो कोई बात जोड़ी जा सकती है और ना ही काटी जा सकती है. संविधान के विशेषज्ञ एस के शर्मा के मुताबिक "संविधान के हिसाब से वह शब्दावली दी गई है जिसके अनुसार एक मंत्री को शपथ लेनी है और जिसके अनुसार एक विधायक को शपथ लेनी है. शपथ भारत के संविधान की लेनी होती है. इसके बारे में साफ तौर पर लिखा गया है. जिसमें लिखा गया है कि परमात्मा के नाम से कसम खाता हूं या वह चाहे तो यह कह सकते हैं कि वह सच्ची निष्ठा के साथ प्रतिज्ञा करते हैं... इसके अलावा बाकी भाषा वही रहेगी. इसमें कोई बदलाव नहीं हो सकता. यही बात विधि के अनुसार सही है."


संविधान विशेषज्ञों की राय 


दिल्ली विधानसभा के सचिव और संविधान विशेषज्ञ एस के शर्मा के मुताबिक शपथ के बारे में पहले से संविधान में जिक्र है. वही दिल्ली में उपराज्यपाल कैसे शपथ दिलाएंगे और उसकी भाषा क्या होगी यह भी पहले से तय है. ऐसे में कोई भी बदलाव माना नहीं जाएगा. उनका कहना है कि कोई बदलाव होता है तो शपथ की विधि पूरी नहीं मानी जाएगी. एसके शर्मा ऐसी पुरानी घटनाओं का भी उल्लेख करते हैं जहां पर राज्यों में मंत्रियों द्वारा शपथ लेते समय बदलाव पर उन्हें दोबारा शपथ दिलाई गई है.


तीन मंत्रियों ने ऐसे ली शपथ 


आज जहां अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, कैलाश गहलोत और सत्येन्द्र जैन ने ईश्वर के नाम पर पद और गोपनीयता की शपथ ली वहीं तीन मंत्रियों- गोपाल राय, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम ने अलग तरीके से शपथ ली. उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर से विधायक और पिछली सरकार में श्रम, रोजगार, विकास और सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री रहे गोपाल राय ने इस बार 'आजादी के शहीदों के नाम' पर पद और गोपनीयता की शपथ ली. वहीं पिछली सरकार में खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने 'अल्लाह' के नाम पर शपथ ली. इसके अलावा पिछली सरकार में जल और पर्यटन मंत्री रहे राजेन्द्र पाल गौतम ने 'तथागत बुद्ध' के नाम पर शपथ ली.


यह भी पढ़ें-

केजरीवाल कैबिनेट शपथ: मंत्री गोपाल राय को 2013 के चुनाव में मिली थी हार, यहां जानिए उनके बारे में