एक्सप्लोरर

'8-10 महीने जेल जाने के लिए तैयार रहना होगा', बोले सीएम अरविंद केजरीवाल, AAP को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने पर मानाया जश्न

Arvind Kejriwal Speech: आम आदमी पार्टी (AAP) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें देश के लिए काम करते रहना है.

AAP National Party Status: आम आदमी पार्टी (AAP) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर आप मुख्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पार्टी दफ्तर पहुंचे. 

पार्टी मुख्यालय में देश भर के वर्कर्स को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'आप' को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करना गजब ही हो गया. यह अद्भुत, चमत्कार और अकल्पनीय है. दस-साढ़े दस साल पहले 26 नवंबर 2012 को पार्टी बनी. तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक विधायक भी बन पाएगा और आज महज दस-साढ़े दस साल के अंदर आप देश की राष्ट्रीय पार्टी बन गई है.

अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा? 

केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में 1300 से ज्यादा राजनीतिक दल हैं. इनमें केवल 6 राजनीतिक दल ही राष्ट्रीय पार्टियां हैं. इन 6 में से केवल तीन ही दल हैं जिनकी कि एक या एक से अधिक राज्यों में सरकारें है. इन तीन राजनीतिक दलों में 'आप' भी शामिल है. इसमें बीजेपी और कांग्रेस भी हैं. इस उपलब्धि के लिए पूरे देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों, शुभ चिंतकों, वोटर्स और हमारी आलोचना करने वालों को बधाई देता हूं. 

क्या दावा किया?

अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आप का गठन होने के समय हमारे पास पैसे और लोग नहीं थे. दस साल बाद अब हमारे पास लोग बहुत हैं लेकिन पैसे आज भी नहीं हैं. भगवान हमारे साथ हैं. मैं सुबह सोच रहा था कि हम कहां से कहां आ गए. इसका मतलब ऊपर वाला हमसे कुछ अच्छा कराना चाह रहा है. हमारी तो कुछ औकात ही नहीं थी. भगवान ने जीरो से यहां तक पहुंचा दिया. 

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का किया जिक्र

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज इस खुशी के मौके पर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की बहुत याद आ रही है. दोनों यहां होते तो हमारी खुशी में और चार चांद लग जाते. वो देश और हम सब के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस वक्त देश की सारी राष्ट्र विरोधी ताकतें इस देश का भला और तरक्की नहीं चाहती हैं. वो सारी ताकतें मिल कर आप का विरोध कर रही है.

'राष्ट्र विरोधी ताकतों ने जेल में डाला'

केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया का क्या कसूर है? मैं ईस्ट विनोद नगर में एक सरकारी स्कूल का उद्घाटन करने गया था. उसमें फ्रैंच, जर्मन, स्पैनिश और जैपनीज पढ़ाई जाती है. मेरी पढ़ाई हिसार के सबसे बड़े प्राइवेट स्कूल में हुई थी. हमारे स्कूल में भी इतनी भाषाएं नहीं पढ़ाई जाती थीं. बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूलों में भी इतनी भाषाएं नहीं पढ़ाई जाती हैं, लेकिन आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों के अंदर कई विदेशी भाषाएं पढ़ाई जाती हैं. सिसोदिया ने गरीबों के बच्चों को सपने देखने सिखाए और उनको पूरा करने का जज्बा दिया.  

केजरीवाल ने दावा किया कि सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा नहीं मिलने के कारण 75 साल से गरीब का बच्चा गरीब रह जा रहा था. सिसोदिया ने उन बच्चों के सपनों को पंख दिए और सारी राष्ट्र विरोधी ताकतों ने मिलकर उनको जेल में डाल दिया. उन्होंने आगे कहा कि सत्येंद्र जैन इस देश के अंदर पैदा होने वाले हर तबके के व्यक्ति को अच्छा इलाज दिलाना चाहते थे. यही जैन का कसूर था. 

AAP की विचारधारा क्या है? 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हमें अपनी विचारधारा को याद करने का समय है. आप की विचारधारा के तीन स्तंभ है. पहला, कट्टर ईमानदारी- हम मर जाएंगे, लेकिन देश के साथ गद्दारी व बेईमानी नहीं करेंगे. भले ही एक टाइम रोटी कम खा लेंगे. दूसरा, कट्टर देशभक्ति- देश के लिए जान हाजिर है. जरूरत पड़ी तो फांसी पर चढ़ जाएंगे. तीसरा, इंसानियत- इंसान को इंसान समझना है. इन लोगों की तरह गुंडागर्दी नहीं करनी है. हमारी विचारधारा गुंडागर्दी की नहीं है, उनकी हो सकती है. 

हम सभी का सपना है कि भारत दुनिया का नंबर-1 देश बने. भारत में दुनिया का नंबर-1 देश बनने की क्षमता है. शायद भगवान हिंदुस्तान को दुनिया का नंबर-1 देश बनाने का काम आम आदमी पार्टी के हाथों ही करवाना चाहता है.  

पीएम मोदी और अमित शाह का किया जिक्र

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि पहली बार हम लोगों ने देश के सबसे बड़े नेता को एक फर्जी स्कूल में ले जाकर बैठा दिया. पता नहीं वो असली स्कूल में गए या नहीं गए, लेकिन जिंदगी में एक दिन उनको असली स्कूल में भी भेजेंगे. पहली बार देश की राजनीति में स्कूलों की बात होने लगी है. जहां हम चुनाव लड़ने जाते हैं, वहीं राजनीतिक पार्टियां स्कूलों-अस्पतालों, मोहल्ला क्लीनिक की बात करने लगती हैं. यह सुनकर अच्छा लगता है.

केजरीवाल ने कहा कि असली राजनीति तो यही है कि स्कूल-अस्पताल, बिजली- पानी की बात हो. अब सारी पार्टियां कहती हैं कि फ्री बिजली देंगे. हमने फ्री बिजली देने की बात सबसे कहलवा तो दिया. अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में बोला था कि हमारी सरकार बनी तो कुछ यूनिट बिजली फ्री देंगे. हमने फ्री बिजली देने की बात सबसे बुलवा दिया और धीरे-धीरे सबसे करवा भी लेंगे. 

'जेल जाने को तैयार रहना पड़ेगा'

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम आप में देश के लिए मरने-मिटने के लिए आए हैं. सारी राष्ट्र विरोधी ताकतें आप के खिलाफ इकट्ठी हो गई हैं. वो नहीं चाहती हैं कि देश की तरक्की हो और देश में सरकारी स्कूल और अस्पताल बनें. ये सारी ताकतें देश की तरक्की रोकना चाहती हैं. इस कारण वो अब आपको जेल में डाल सकती हैं. सभी को कम से कम 8-10 महीने के लिए जेल जाने को तैयार रहना पड़ेगा. 

केजरीवाल ने कहा कि भारत को नंबर-1 बनाने के लिए आप के साथ जुड़िए. पार्टी से जुड़ने के लिए 9871010101 नंबर पर मिस कॉल करें. भगवान से प्रार्थना करता हूं कि अगर इस देश की सेवा के लिए यह जान चली जाए तो अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली समझूंगा. 

ये भी पढ़ें- National Parties Status: AAP को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, क्या है मतलब और दल को क्या मिलता है फायदा?

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Coldplay Concert: कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के कैंसिल होने की खबरें, लाखों रुपये का टिकट लेने वालों का अब क्या होगा?
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के कैंसिल होने की खबरें, लाखों रुपये का टिकट लेने वालों का अब क्या होगा?
Singham Again VS Bhool Bhulaiyaa 3: 'सिंघम अगेन' और 'भूल भूलैया' में महाक्लैश, जानें बॉक्स ऑफिस का हीरो कौन?
'सिंघम अगेन' और 'भूल भूलैया' में महाक्लैश, जानें बॉक्स ऑफिस का हीरो कौन?
गोवा BJP में कौन सी बात पर हुई खट-पट जो सकते में आलाकमान! CM सावंत दिल्ली तलब
गोवा BJP में कौन सी बात पर हुई खट-पट जो सकते में आलाकमान! CM सावंत दिल्ली तलब
बारूद के ढेर पर बैठा है मिडिल ईस्ट? हसन नसरल्लाह के खात्मे के बाद बदले की आग में झुलस रहा हिजबुल्लाह, लेगा यह बड़ा कदम!
बारूद के ढेर पर बैठा मिडिल ईस्ट? नसरल्लाह के खात्मे के बाद बदले की आग में झुलस रहा हिजबुल्लाह
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Aishwarya की Film से Elli AvrRam हुईं Inspire?Pratiek Babbar मां Smita Patil को याद कर हुए Emotional.Pawan Singh के साथ काम करना नहीं है आसान! ऐसा कहने वालों को दिया  Dheeraj Thakur ने जवाब!Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: OMG! Abhira ने की पहली रसोई की रस्म, क्या रिश्तों में ला पाएगी मिठास?SBSKhabar Filmy Hai: ABP न्यूज़ पर IIFA रॉक्स Exculsive | ABP NEWS

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Coldplay Concert: कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के कैंसिल होने की खबरें, लाखों रुपये का टिकट लेने वालों का अब क्या होगा?
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के कैंसिल होने की खबरें, लाखों रुपये का टिकट लेने वालों का अब क्या होगा?
Singham Again VS Bhool Bhulaiyaa 3: 'सिंघम अगेन' और 'भूल भूलैया' में महाक्लैश, जानें बॉक्स ऑफिस का हीरो कौन?
'सिंघम अगेन' और 'भूल भूलैया' में महाक्लैश, जानें बॉक्स ऑफिस का हीरो कौन?
गोवा BJP में कौन सी बात पर हुई खट-पट जो सकते में आलाकमान! CM सावंत दिल्ली तलब
गोवा BJP में कौन सी बात पर हुई खट-पट जो सकते में आलाकमान! CM सावंत दिल्ली तलब
बारूद के ढेर पर बैठा है मिडिल ईस्ट? हसन नसरल्लाह के खात्मे के बाद बदले की आग में झुलस रहा हिजबुल्लाह, लेगा यह बड़ा कदम!
बारूद के ढेर पर बैठा मिडिल ईस्ट? नसरल्लाह के खात्मे के बाद बदले की आग में झुलस रहा हिजबुल्लाह
Life Insurance: 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे लाइफ इंश्योरेंस के नियम, पॉलिसी सरेंडर करने पर अब ज्यादा मुनाफा
1 अक्टूबर से बदल जाएंगे लाइफ इंश्योरेंस के नियम, पॉलिसी सरेंडर करने पर अब ज्यादा मुनाफा
IND vs BAN: टीम इंडिया ने एक ही मैच में बना डाले 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड, राहुल-जायसवाल के तूफानी अंदाज ने किया कमाल
टीम इंडिया ने एक ही मैच में बना डाले 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड, राहुल-जायसवाल के तूफानी अंदाज ने किया कमाल
'टैलेंट को बर्बाद...', फीस भरने से चूके दलित छात्र के मामले में SC का बड़ा आदेश, IIT धनबाद से कहा- दाखिला दें
'टैलेंट को बर्बाद...', फीस भरने से चूके दलित छात्र के मामले में SC का बड़ा आदेश, IIT धनबाद से कहा- दाखिला दें
Core Sector Growth: कोयला-बिजली उत्पादन में कमी के चलते अगस्त में घटा इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन, 3 वर्षों में पहली बार आई गिरावट
कोयला-बिजली उत्पादन में कमी के चलते अगस्त में घटा इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन, 3 वर्षों में पहली बार आई गिरावट
Embed widget