Arvind Kejriwal On PM Modi: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चीन मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने गुरुवार (17 अगस्त) को कहा कि चीन पिछले 9 साल से भारत को आंख दिखा रहा है लेकिन पीएम मोदी एकदम चुप हैं. पीएम के मुंह से चीन शब्द तक नहीं निकलता है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मुझे याद है अक्टूबर 2019 में चीन के राष्ट्रपति भारत आए थे. तमिलनाडु के महाबलेश्वर में पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग हाथ से हाथ मिलाकर मंदिर में घूम रहे थे. इसकी तस्वीरें भी खींची गई थीं और 15 जून 2020 को चीन की सेना ने गलवान घाटी में हमारे जवानों पर हमला कर हमारे 20 सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया."
'बीजेपी ने सीधे किया सरेंडर'
अरविंद केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा, "ये लोग (बीजेपी) जवाहरलाल नेहरू को गाली देते हैं. कम से कम नेहरू ने चीन की आंखों में आंखे डालकर उनके साथ युद्ध तो किया था. इन्होंने (बीजेपी) तो सीधे सरेंडर ही कर दिया. चीन ने हमपर हमला किया और हमारे 2000 स्क्वायर किलोमीटर एरिया ले लिया और बीजेपी ने बदले में चीन को इनाम दिया."
उन्होंने कहा, "2018-19 में चीन के साथ हमारा व्यापार 87 बीलियन डॉलर का था. उसको डेढ़ गुना करके साल 2022-23 में यह 114 बीलियन डॉलर का व्यापार हो गया. मैं आज देश के लोगों से पूछना चाहता हूं आपको धंधा करने वाला प्रधानमंत्री चाहिए, आपको बिजनेसमेन प्रधानमंत्री चाहिए या देश की रक्षा और देश का सम्मान करने वाला पीएम चाहिए."
'हाथ में हाथ डालकर घूमने से इश्क होता है'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं पीएम से कहना चाहता हूं की आंख दिखाने की हिम्मत तो जुटाओ हाथ में हाथ डालकर घूमने से इश्क होता है कूटनीति नहीं होती है. केजरीवाल ने कहा अडानी का घोटाला हुआ."
मणिपुर को लेकर भी पीएम मोदी पर आरोप
इसके साथ ही केजरीवाल ने मणिपुर हिंसा को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने पीएम पर मणिपुर में जातीय हिंसा पर चुप रहने का आरोप लगाते हुए कहा. पीएम मोदी कम से कम शांति की अपील कर सकते थे. जब भी देश में संकट की स्थिति आती है तो प्रधानमंत्री चुप्पी साध लेते हैं. प्रधानमंत्री पिता तुल्य हैं लेकिन उन्होंने मणिपुर की बेटियों से मुंह मोड़ लिया. पीएम अपने कमरे में बैठे रहे. पूरा देश प्रधानमंत्री की चुप्पी का कारण पूछ रहा है."
ये भी पढ़ें: