ABP News की अरविंद केजरीवाल ने की तारीफ, कहा- आप सभी पर देश को गर्व है
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दलित युवती के कथित गैंगरेप और हत्या के मामले में एबीपी न्यूज की कवरेज सबसे बेहतर है. इसकी हर जगह तारीफ हो रही है.
नई दिल्ली: यूपी के हाथरस में दलित युवती के साथ हुए जघन्य अपराध पर एबीपी न्यूज की रिपोर्टिंग की तारीफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- “उन सभी पत्रकारों के हौंसले को सलाम जो एक बेटी को इंसाफ़ दिलाने के लिए ज़मीन पर पूरी मज़बूती के साथ डटकर अपना फ़र्ज़ निभा रहे हैं. आप सभी पर देश को गर्व है.“
गौरलतब है कि हाथरस से ग्राउंड रिपोर्ट करने पहुंची एबीपी न्यूज की टीम के साथ यूपी पुलिस ने बदसलूकी की. टीम को रिपोर्टिंग करने से रोका गया. कैमरा छीनने की कोशिश की गई, लेकिन इंसाफ की आवाज बनकर टीम ने लोगों तक हाथरस की जमीनी हकीकत पहुंचाई.
उन सभी पत्रकारों के हौंसले को सलाम जो एक बेटी को इंसाफ़ दिलाने के लिए ज़मीन पर पूरी मज़बूती के साथ डटकर अपना फ़र्ज़ निभा रहे हैं। आप सभी पर देश को गर्व है। https://t.co/0XfDP0neqk
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 2, 2020
एबीपी न्यूज लोगों के लिए एक मुहिम भी चला रहा है, जिसमें आप #ABPKoMatRoko हैशटैग के साथ ट्वीट कर अपना समर्थन दे सकते हैं. हाथरस केस में एबीपी न्यूज के तीखे सवालों को जवाब यूपी के अधिकारी भी नहीं दे पा रहे हैं.