Vijay Singla Sacked: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला (Vijay Singla) को मंगलवार को पद से बर्खास्त कर दिया गया. इसके बाद उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि उनकी सरकार का रुख भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करने का है.
मान के फैसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि हम कट्टर ईमानदार हैं. गर्दन कट जाएगी लेकिन भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे. भगवंत मान आप पर हमें गर्व है. भ्रष्टाचार करना देश से गद्दारी है. उन्होंने कहा कि हमने जो किया इसके लिए हिम्मत चाहिए. आप पार्टी ने साबित कर दिया कि भ्रष्टाचार के बिना भी पार्टी चल सकती है.
सीएम केजरीवाल ने कहा, ''अगर हमारा अपना भी कोई चोरी करेगा, तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं. अभी तक देखा गया कि सभी पार्टियों में आपस में सेटिंग होती थी, अपनों को पकड़ना तो दूर एक-दूसरे के नेताओं के खिलाफ भी वे एक्शन नहीं लेते थे. पहली बार ऐसा हो रहा है कि कोई पार्टी अपने खुद के लोगों के भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन ले रही है. भगवंत मान के डिसीजन से लोग बहुत खुश हैं, उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि कोई सरकार इतनी ईमानदार हो सकती है.''
सिंगला (Vijay Singla) मनसा विधानसभा सीट से विधायक हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव में पंजाबी गायक और कांग्रेस प्रत्याशी शुभदीप सिंह सिद्धू को पराजित किया था. सिंगला दंत चिकित्सक हैं. भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने सिंगला को पद से हटाते हुए कहा कि उन्होंने यह फैसला सिंगला द्वारा अपने विभाग की निविदाओं और खरीद में कथित रूप से एक प्रतिशत कमीशन की मांग किए जाने की जानकारी मिलने के बाद किया.
Punjab: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला क्यों हुए गिरफ्तार?, जानिए क्या है पूरा मामला