Punjab Election 2022: पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. राजनीतिक दल अपने-अपने चुनावी अभियान में जुट गए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी पंजाब में पार्टी को मजबूत करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. वह लगातार पंजाब के दौरे कर रहे हैं. आज भी वह राज्य के मोगा जिले में रहेंगे, जहां वह चुनाव के नजरिए से महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करके फिर मोगा जाएंगे
अरविंद केजरीवाल पहले अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे और फिर यहां से मोगा जाएंगे. अमृतसर एयरपोर्ट से मोगा की दूसरी करीब एक घंटे की है. मोगा में अरविंद केजरीवाल का एक इनडोर प्रोग्राम है, जहां उनके द्वारा महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया जा सकता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को भी पंजाब में रहेंगे. वह मंगलवार को अमृतसर में रहेंगे और व्यापारियों से मुलाकात करेंगे.
पहले शनिवार को मोगा आने का प्रोग्राम था
बता दें कि अरविंद केजरीवाल पहले शनिवार को मोगा आने वाले थे लेकिन शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से कहा गया कि अरविंद केजरीवाल की शनिवार को होने वाली पंजाब यात्रा 22 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है. पार्टी ने कहा था, "केजरीवाल के 'मिशन पंजाब' दौरे को 22 नवंबर के लिए टाल दिया गया है।'' अब आज 22 नवंबर को अरविंद केजरीवाल अपने 'मिशन पंजाब' दौरे पर पंजाब में रहेंगे.
रविवार को हरिद्वार में थे अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को उत्तराखंड के हरिद्वार में रोड शो किया. यहां उन्होंने कहा कि अगर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो वह प्रदेश के अच्छे भविष्य के लिए स्कूल और अस्पताल बनवाएगी तथा विभिन्न समुदाय के लोगों के लिए मुफ्त तीर्थयात्रा योजना शुरू करेगी.
ये भी पढ़ें: -
Rajasthan Cabinet Reshuffle: कैबिनेट में बदलाव से सचिन पायलट खुश, कहा- 'इसका गुट-उसका गुट नहीं, कांग्रेस एक'
Farm Laws Withdrawn: बैठक के बाद किसान संगठनों का एलान- MSP की गारंटी मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन