(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Arvind Kejriwal Rally: कांगड़ा में कांग्रेस-BJP पर बरसे अरविंद केजरीवाल, कहा- इन्होंने हिमाचल को लूटने का काम किया
Arvind Kejriwal Rally In Kangra: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शनिवार कांगड़ा पहुंचे हैं. यहां कांगड़ा जिले के चंबी में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया.
Arvind Kejriwal Rally In Kangra: हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शनिवार कांगड़ा पहुंचे हैं. यहां कांगड़ा जिले के चंबी में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने हिमाचल की खूबसूरती का जिक्र करने के साथ ही कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर हमला किया.
उन्होंने कहा, "जब भगवान दुनिया बना रहा था, पूरी दुनिया में सबसे खूबसूरत जगह हिमाचल प्रदेश बनाई. भगवान ने हिमाचल को बहुत कुछ दिया है. हिमाचल को पहाड़, पानी, जड़ी-बूटियां और शानदार लोग दिए, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस वालों ने हिमाचल प्रदेश को लूटने का काम किया. 30 साल तक कांग्रेस ने राज किया. फिर 17 साल तक बीजेपी ने राज किया. ये दोनों पार्टियां मिलकर मुझे खूब गालियां दे रहे हैं. मैंने तो लूटा नहीं, लूटा तो इन लोगों ने और गाली मुझे दे रहे हैं. जेपी नड्डा जी और अनुराग ठाकुर मुझे गाली दे रहे हैं."
'हिमाचल में दिल्ली मॉडल नहीं चलेगा'
हिमाचल के मुख्यमंत्री को लेकर उन्होंने कहा, "कल जयराम ठाकुर जी ने ट्वीट कर कहा कि हिमाचल में दिल्ली मॉडल नहीं चलेगा. दिल्ली मॉडल का मतलब ईमानदार सरकार है, मैं आपसे पूछता हूं कि हिमाचल में आपको ईमानदार सरकार चाहिए या नहीं चाहिए?" अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में हमने भ्रष्टाचार खत्म कर दिया, डोर स्टेप डिलीवरी शुरू की, सभी को एक नंबर 1076 दिया, इसी पर घर बैठे लोगों के काम हो जाते हैं."
'हिमाचल के लोगों को भी रोजगार चाहिए'
कांगड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, "हमने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए तीर्थयात्रा शुरू की, फ्री में एसी सुविधाएं दी जाती हैं, ये सिर्फ हम ही कर सकते हैं, बाकी तो पैसा खा जाते हैं." उन्होंने कहा, "हमारी पंजाब में सरकार बनी, भ्रष्टाचार बिल्कुल खत्म कर दिया और 300 यूनिट बिजली फ्री कर दी." उन्होंने कहा, "दिल्ली में हमने पिछले 5 साल में 12 लाख बच्चों को रोजगार दिया. आने वाले 5 साल में 20 लाख लोगों को नौकरी देंगे, तो हिमाचल के लोगों को भी रोजगार चाहिए ना?"
'नकल करने के लिए भी अक्ल चाहिए'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "जयराम ठाकुर को जैसे ही पता चला कि मैं हिमाचल आ रहा हूं, उन्होंने नकल करते हुए 125 यूनिट बिजली फ्री देने को कहा, तो मोदी जी का उनको फोन आ गया कि खबरदार अगर दोबारा फ्री बिजली की बात की, उन्होंने कहा कि चुनाव तक बोल देते हैं. मैं पूछता हूं कि बीजेपी और अपनी सरकार वाले राज्यों में बिजली फ्री क्यों नहीं करते?" उन्होंने कहा, "एक क्लास में एग्जाम चल रहा था. आगे एक बच्चा केजरीवाल बैठा था और पीछे जयराम ठाकुर. केजरीवाल ने लिखा कि 300 यूनिट बिजली फ्री, तो जयराम ने लिखा 125 यूनिट फ्री, नकल करने के लिए भी अक्ल चाहिए."
'अगर काम ना करूं तो आगे वोट मत देना'
दूसरी पार्टियों में जो अच्छे लोग हैं वो हमारी पार्टी में आएं, आपने 30 साल कांग्रेस और 17 साल बीजेपी को दिए, अब एक मौका आपसे मैं मांगता हूं, अगर काम ना करूं तो आगे वोट मत देना, मैंने सुना है कि ये लोग हिमाचल और गुजरात में जल्दी चुनाव करवाएंगे, आप लोग तैयार रहना, जब भी चुनाव करवाएंगे."
वहीं, हाल ही में पांच राज्यों में हुए चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बीजेपी ने भी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है. तैयारियों का जायजा लेने और प्रदेश में चुनाव के लिए रणनीति बनाने के लिए आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा पहुंचे वाले हैं. जहां जेपी नड्डा पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें-