केजरीवाल ने अस्पतालों में वेंटिलेटर की कमी पर स्वास्थ्य मंत्री की खिंचाई की
नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर (जीवनरक्षक प्रणाली) की कमी के बारे रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की खिंचाई की.
लेकिन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री जैन ने एलजी नजीब जंग पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि उप राज्यपाल द्वारा नियुक्त स्वास्थ्य सचिव कार नहीं होने का हवाला देकर ऐसी चिकित्सकीय लापरवाही के मामले से निपटने के लिए अस्पताल नहीं जा रहे हैं.
वेंटिलेटरों की कमी के बारे में मीडिया में आई खबरों से नाखुश केजरीवाल ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया जाहिर की. खबरों में दावा किया गया था कि अस्पतालों में एम्बु-बैग्स (सांस लेने में मददगार उपकरण) की भारी किल्लत है.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘सत्येंद्र, यह स्वीकार्य नहीं है.’’
Satinder, this is unacceptable https://t.co/E2cT4Y2i9N
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 11, 2016
बाद में जैन ने ट्वीट किया, ‘‘लापरवाही के चलते एलएनएच में एक व्यक्ति की मौत हुई है. मैंने स्वास्थ्य सचिव से मेरे साथ अस्पताल चलने का अनुरोध किया लेकिन उन्होंने कार नहीं होने का हवाला देकर वहां जाने से मना कर दिया.’’
There is a death in LNH due to negligence.I requested Sec health to reach Hospital with me.He refused to come saying unavailability of car.
— Satyendar Jain (@SatyendarJain) December 11, 2016
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग में सूत्रों के अनुसार सत्येंद्र जैन को शनिवार को लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में किसी मरीज की मृत्यु के बारे में सूचना मिली थी. मरीज को कथित तौर पर वेंटिलेटर नहीं मिल पाया था और जैन इसी जमीनी हकीकत की पड़ताल के लिए अस्पताल जा रहे थे.
बहरहाल, सूत्रों ने बताया कि सचिव बाद में घटनास्थल पर पहुंचे थे.