नई दिल्ली: आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  ने एक बार फिर जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में भयावह स्थिति नहीं है. हमने कड़ी मेहनत से कोरोना पर कंट्रोल कर लिया है. अब 100 मैं सिर्फ 13 लोग ही कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं. 01 जुलाई तक हमें 70 हजार एक्टिव केस की उम्मीद थी, लेकिन आज सिर्फ 26 हजार एक्टिव केस ही हैं.


मुख्यमंत्री ने कहा, 'दिल्ली में पहले से स्थिति सुधरी है. अब हालात काबू में है. हम बड़ी मेहनत से कोरोना को कंट्रोल कर रहे हैं. दिल्ली में आज 67 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं. हमने 15 हजार बेड का इंतेज़ाम कर लिया है. 01 जुलाई तक हमें 70 हजार एक्टिव केस की उम्मीद थी, लेकिन आज सिर्फ 26 हजार एक्टिव केस हैं. वहीं अस्पताल में सिर्फ 5,800 एक्टिव केस हैं.'

अब 100 में सिर्फ 13 लोग आ रहे हैं पॉजिटिव- केजरीवाल

केजरीवाल ने आगे कहा कि 23 जून से पहले तक दिल्ली में 100 में 31 लोग कोरोना पॉजिटिव आ रहे थे, लेकिन अब सिर्फ 13 लोग ही पॉजिटिव आ रहे हैं. स्थिति में सुधार हुआ है, लेकिन अब भी सावधानी बरतने की ज़रूरत है. मैं आप सभी से अपील करता हूं कि बिना मास्क लगाए बाहर न निकलें.

दिल्ली में अब स्थिति भयावह नहीं- केजरीवाल

उन्होंने कहा, दिल्ली में जिस भयावह स्थिति का अनुमान था, अब वो नहीं है. हम सब की मेहनत ने हालात को बदल दिया. अब कोरोना के बढ़ने की रफ्तार कम हुई है. पहले स्थिति गंभीर थी, लेकिन अब नियंत्रण में है. हमने 30 जून तक एक लाख केस का अनुमान लगाया था. अब स्वस्थ होने वाले लोग बढ़ रहे हैं. 23 जून तक करीब रोज़ाना चार हज़ार केस आ रहे थे, लेकिन अब रोज़ाना दो हज़ार के आस-पास केस आ रहे हैं.

दिल्ली में 87 हजार के पार है संक्रमितों की संख्या

बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 87 हजार 360 पहुंच गई है. इसमें 26 हजार 270 एक्टिव केस हैं. इस संक्रमण से अब तक यहां 2,742 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, राहत की खबर यह है कि 58 हजार से ज्यादा लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं.

यह भी पढ़ें- 

कोरोना ने तोड़ी 'लालबाग के राजा' की प्रथा, 87 साल बाद नहीं विराजमान होंगे 'गणपति'

Explained: पीएम कल्याणा योजना के तहत 80 करोड़ लोगों के लिए 90 हज़ार करोड़, जानें- एक शख्स पर रोजाना कितना रुपया खर्च होगा