नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि अगर सरकार रोजाना 15-20 हजार जांच ही जारी रखती तो दिल्ली में कोविड-19 के नये मामले रोजाना 1500 के दायरे में ही होते. उनकी प्रतिक्रिया दिल्ली में बुधवार को 4039 नये मामले सामने आने पर आयी है. एक दिन में यह संक्रमण के यहां मिले सर्वाधिक मामले हैं. दिल्ली में अब संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार चली गयी है.


मुख्यमंत्री ने लोगों से कोविड-19 के बढ़ते मामलों से नहीं डरने का आह्वान किया और कहा कि दिल्ली में इस वायरस से मौत कम हुई है.


अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ आज सर्वाधिक 4039 मामले आये. लेकिन सर्वाधिक 54,517 जांच भी हुई जो पिछले सप्ताह तक 15000 से 20000 थी. अगर हमने इतने ही परीक्षण किये होते तो आज के मामले 1500 से कम होते. इसलिए मामलों की संख्या से मत डरिए. दिल्ली ने आक्रामक परीक्षण से कोरेाना के खिलाफ जंग छेड़ी हुई है.’’


उन्होंने लिखा, ‘‘ मौत की संख्या अब भी कम है. आज 20 थी जबकि जून में यह प्रतिदिन 100 थी. लोग बीमार हो रहे हैं लेकिन स्वस्थ भी हो रहे हैं. आक्रामक परीक्षण से हम संक्रमितों को अलग कर रहे हैं और संक्रमण को राक रहे हैं.’’





पहली बार एक दिन में 4000 से अधिक नये मामले आये सामने
दिल्ली में जब से यह महामारी फैली है तब से पहली बार एक दिन में 4000 से अधिक नये मरीज सामने आये हैं. दिल्ली में प्रति दस लाख की आबादी पर कोविड-19 जांच की संख्या बुधवार को बढ़कर एक लाख से अधिक हो गई. बीते 24 घंटे में 54,517 लोगों की जांच हुई है. सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.


दिल्ली में प्रति दस लाख की आबादी पर 1,00,198 लोगों की जांच हुई
दिल्ली सरकार द्वारा जारी ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में प्रति दस लाख की आबादी पर 1,00,198 लोगों की जांच हुई है.बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान लगभग 11,101 आरटी-पीसीआर, सीबीएनएएटी, ट्रू नैट और 43,416 रैपिड एंटीजेन जांच हुई हैं.


दुनियाभर में 2 करोड़ कोरोना मरीज ठीक हुए, 70 लाख का ईलाज जारी, 9 लाख से ज्यादा की मौत



पंजाब: होम आइसोलेशन में रह सकते हैं कोविड-19 जांच की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर विदेश से आने वाले लोग