नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामले बढ़ गए है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि इसमें से एक के विदेश की ट्रैवेल हिस्ट्री सामने आई है. अब दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है. उन्होंने लोगों से अपील की कि पीएम मोदी ने जो लॉकडाउन का एलान किया है, वे उसका पालन करें.
हमें ज्यादा सावधान रहना है- केजरीवाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. नए मामले नहीं आने चाहिए. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामानों की सप्लाई में कोई कमी न आए इसके लिए हम ई-पास का सिस्टम शुरू कर रहे हैं. ये ई-पास व्हाट्सएप पर ही आ जाएगा.ential items की सप्लाई में कोई कमी न आए इसलिए हम e-pass का सिस्टम शुरू कर रहे हैं. WhatsApp पर ही आपके पास आजाएगा. ई-पास के लिए 1031 नंबर पर कॉल करना होगा.
केजरीवाल ने कहा, ‘’ सब्जी विक्रेताओं, मेडिकल स्टोरों में काम करने वालों, दूध विक्रेताओं, किराना दुकानों जैसी आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग जिनके पास आइडेंटिफाई कार्ड नहीं हैं, उन्हें इलेक्ट्रॉनिक पास दिए जाएंगे.’’
दिल्ली में कोई भूखा नहीं सोएगा- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘’मैं ज़िम्मेदारी लेता हूं कि दिल्ली में कोई भूखा नहीं सोएगा. मैं दिल्ली के लोगों से भी अपील करता हूं कि जरूरतमंद लोगों की इस कठिन समय मदद करें. हमने पूरी दिल्ली में कई जगहों पर गरीबों की खाने की व्यवस्था की है. अब वहां लोगों की संख्या बढ़ रही है लेकिन चिंता न करें. हम तुरंत ऐसे सेंटर्स की संख्या बढ़ा रहे हैं जिससे सभी जरूरतमंद लोगों को खाना दिया जाएगा.’’