शपथ ग्रहण के बाद दिल्ली वालों से क्या बोले अरविंद केजरीवाल, पढ़ें 10 बड़ी बातें
दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर अरविंद केजरीवाल ने लगातार तीसरी बार शपथ ली. इस दौरान दिल्ली के राम लीला मैदान में हजारों की भीड़ उमड़ी.
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के रामलीला मैदान में तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. केजरीवाल के साथ छह अन्य मंत्रियों मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, राजेंद्र पाल गौतम ने भी मंत्री पद की शपथ ली. बता दें कि केजरीवाल ने अपने पिछले मंत्रिमंडल में कोई बदलाव नहीं किया है.
शपथ ग्रहण के बाद केजरीवाल ने जनता को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि यह मेरी नहीं बल्कि दिल्ली की जनता की जीत है. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष के मुफ्तखोरी की राजनीति के आरोपों का जवाब भी दिया. उन्होंने कहा कि दुनिया में जितनी भी कीमती चीजें हैं वो सब फ्री हैं. मैं अगर पैसा लूंगा तो लानत है ऐसे मुख्यमंत्री पर.
केजरीवाल के भाषण की 10 बड़ी बातें
1. अरविंद केजरीवाल ने कहा- मेरे प्यारे दिल्ली वालों..सबको मेरा नमस्कार और प्रणाम. आज आपके बेटे ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. यह मेरी जीत नहीं है, यह आप लोगों की जीत है. यह एक एक दिल्ली वाले, एक एक मां, एक एक बहन, एक एक बहन, एक एक विद्यार्थी की जीत है.
2. पिछले 5सालों में हम लोगों की यहीं कोशिश रही है कि किस तरह से दिल्ली का तेजी से विकास हो और अगले 5साल भी हमारी यही कोशिश रहेगी.सब लोग अपने गांव में फोन करके कह देना हमारा बेटा CM बन गया, अब चिंता की कोई बात नहीं है.
3. अरविंज पिछले 5 साल जब मैंने काम किया मैंने किसी के साथ सौतेला व्यवहार नहीं किया. मेरे पास बीजेपी,कांग्रेस या दूसरी पार्टी वाले आए मैंने सबके लिए काम किया. चुनाव खत्म हो गया है आपने जिसको भी वोट दिया, अब आप दिल्ली के सारे 2 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं.
4. अरविंद केजरीवाल ने कहा- आज से मैं सिर्फ आम आदमी पार्टी का नहीं बल्कि सभी का मुख्यमंत्री हूं, भले ही किसी ने बीजेपी को वोट दिया हो या कांग्रेस को दिया हो. चुनाव खत्म हो गया है, अब दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरे परिवार का हिस्सा हो. कभी कोई काम हो तो बिना हिचक के आ जाना सबका काम करूंगा. अभी दिल्ली के लिए बहुत बड़े बड़े काम करने हैं.
5. केजरीवाल ने कहा- चुनाव में जमकर राजनीति हुई लेकिन अब राजनीति का वक्त नहीं है. अब मैं सभी पार्टियों के साथ मिलकर काम करेंगे और दिल्ली को आगे ले जाऊंगा. विरोधियों ने चुनाव में जो कुछ भी कहा उसके लिए उन्हें माफ करता हूं. केंद्र सरकार के साथ भी मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं. मैंने इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री जी को भी आमंत्रित किया था लेकिन वे किसी कार्यक्रम में व्यस्त हैं. दिल्ली को आने बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री का भी आशीर्वाद चाहता हूं.
6. केजरीवाल ने कहा- दिल्ली के लोगों ने नई राजनीति को जन्म दिया है.नई राजनीति का डंका देशभर में बजना शुरू हो गया है. देशभर से मोहल्ला क्लीनिक बनने की खबरें आने लगी हैं. इसके साथ फ्री बिजली की भी खबरें आने लगी हैं. दिल्ली वालों आपने कमाल तो कर दिया. पूरे देश में दिल्ली वालों का डंका बज रहा है. दिल्ली के लोगों ने देश की राजनीति बदल दी है.
7. केजरीवाल ने कहा- मुझे खुशी है कि आज मेरे मंच पर मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली के निर्माता मौजूद हैं. दिल्ली को केजरीवाल नहीं चलाता दिल्ली को ऑटो वाले, शिक्षक, डॉक्टर, छात्र और सभी दिल्ली वाले चलाते हैं. नेता और पार्टियां आते जाते रहते हैं लेकिन दिल्ली आगे बढ़ती है तो इन निर्माता आगे बढ़ाते हैं.
8. केजरीवाल ने कहा- कुछ लोग कहते हैं कि केजरीवाल सबकुछ फ्री कर रहा है. इस दुनिया में जितनी भी कीमती चीजें वो फ्री हैं. मां और पिता का प्यार फ्री होता है. श्रवण कुमार की सेवा की फ्री थी. मैं दिल्ली वालों से और दिल्ली वाले केजरीवाल बहुत प्यार करते हैं. अगर मैं स्कूल में बढ़ने वाले बच्चों से, अस्पताल में इलाज के पैसे लेने लगूं तो लानत है ऐसे मुख्यमंत्री पर. जल्द ऐसा समय आएगा जब पूरी दुनिया में भारत का डंका बजेगा.
9. अपने भाषण के आखिर में अरविंद केजरीवाल ने 'हम होंगे कामयाब' गीत भी गाया. केजरीवाल ने जनता से भी आग्रह किया कि वो भी साथ में गाएं. भाषण की शुरुआत की तरह ही केजरीवाल ने मंच से भारत माता की जय, वंदे मातरम और इंकलाब जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
10. बता दें कि शपथ ग्रहण के दौरान अरविंद केजरीवाल का पूरा परिवार मौजूद रहा. केजरीवाल के पिछले दो शपथ ग्रहण की बात करें तो उन्होंने टोपी लगाई थी लेकिन वो इस टोपी पहने नहीं दिखे. इस बार उनके माथे पर तिलक लगा था. बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने सरकारी कार्यक्रमों में आम आदमी पार्टी की टोपी पहनना बंद कर दिया है.
ये भी पढ़ें-
अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार बने दिल्ली के सीएम, अनिल बैजल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई
Live Updates: शपथ ग्रहण के बाद केजरीवाल बोले- यह मेरी नहीं दिल्ली वालों की जीत, मंच से गीत भी गाया