नई दिल्ली: गुजरात निकाय चुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. केजरीवाल ने कहा कि आप विधानसभा में किसी पार्टी के साथ गठबंधन भी नहीं करेगी.


एबीपी अस्मिता से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के राजनीतिक हालात पर खुलकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों को फ्री बिजली मिलनी चाहिए, यह संभव है हमने कर के दिखाया है दिल्ली में, वही मॉडल अब एक उम्मीद के साथ आम आदमी पार्टी  गुजरात के लोगों के पास लेकर आ रही है.


यह पूछने पर की गुजरात में आम आदमी पार्टी के पास संगठन नहीं है,  केजरीवाल ने कहा, “मैं आपसे सहमत हूं, संगठन हमारी कमजोरी है, बीजेपी का गुजरात के अंदर जबरदस्त संगठन है. लेकिन चुनाव लड़ने के लिए दो चीजों की जरुरत होती है एक उम्मीद और एक संगठन. गुजरात के लोगों को उम्मीद आप से है. हम जो एजेंडा लेकर जा रहे हैं या तो मौजूदा बीजेपी सरकार उसको पूरा कर दे,  अभी तो दो साल है उनके पास, बिजली मु्फ्त कर दे, पानी फ्री कर दे, सरकारी स्कूल, अस्पताल अच्छे कर दे, जो हमारा एजेंडा है उसे लागू कर दे,  अगर वो नहीं कर सकते तो गुजरात के लोग इस नए एजेंडा के ऊपर वोट कराना चाहते हैं.”


सबकुछ फ्री में देने के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा कि इसका एक ही मंत्र है कि हमने भ्रष्टाचार खत्म कर दिया. आप दिल्ली आए हैं यहां पर वजीरपुर है बगल में. वजीरपुर में एक फ्लाईओवर बना जो सवा तीन सौ करोड़ में बनना था हमने समये से पहले दौ सो करोड़ में पूरा कर दिया. हमने हर काम में पैसे बचाना चालू किए, उससे जो पैसा बचता गया, ये जनता का पैसा था जिसे बचाया गया. उस से बिजली फ्री कर दी, फिर और पैसा बचा तो पानी फ्री, कर दिया. ये हर स्टेट में हो सकता है. हमने देश में यह साबित कर दिया है कि सरकार में पैसे की कमी नही है, नीयत की कमी है.”


गुजरात के निकाय चुनाव पर उन्होंने कहा कि हम पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं, मगर पूरी ताकत के साथ. इससे हमें संगठानात्मक स्तर पर भी मदद मिलेगी. उन्होंने ऐलान किया कि 2022 के  विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और हमारा किसी के साथ भी गठबंधन नहीं होगा.


यह भी पढ़ें:

पंजाब के निकाय चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत, कैप्टन अमरिंदर बोले- किसान आंदोलन को हल्के में ना ले सरकार