Arvind Kejriwal On Punjab Elections: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी यानि आम आदमी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर रही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं किसी भी कीमत पर दिल्ली नहीं छोड़ने वाला हूं. इस दौरान उन्होंने कहा कि चाहे जीत हो या हार हो लेकिन पूरा पंजाब हमारा है. 


एक एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सीएम केजरीवाल ने कहा, ''भले ही हम पंजाब में अपनी सरकार नहीं बना पाएं. लेकिन पंजाब आज भी हमारा है. हम अपनी सरकार नहीं बना सके, लेकिन पंजाब के लोग हमसे बहुत प्यार करते हैं. राजनीति में तो आप कहीं शुरू कीजिए, पूरा देश हमारा है. हमें पूरे देश के लिए सोचने की जरूरत है.''


पंजाब में मुफ्त शिक्षा का एलान


बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने पर राज्य में जन्में लोगों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का वादा किया है. इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा है कि अगर यहं आप की सरकार बनती है तो ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सैनिकों या पुलिस के जवानों के परिवारों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देगी.


इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के 'काले अंग्रेज' वाले बयान पर गुरुवार को निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनका रंग सांवला हो सकता है, लेकिन मंशा बिल्कुल साफ है और वह झूठे वादे नहीं करते. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी का हवाला देते हुये चन्नी ने कहा था, ''गोरे अंग्रेज (ब्रिटिश) के देश से जाने के बाद अब विधानसभा चुनवा जीत कर 'काले अंग्रेज' पंजाब पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं.''


'मैं सभी वादों को पूरा करुंगा'


अमृतसर से पठानकोट जाते वक्त आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, ''मैं उन्हें (कांग्रेस से) कहना चाहता हूं कि एक बार जब हमारी सरकार सत्ता में आ जाएगी तो साधारण कपड़े पहनने वाला और जिसका रंग सांवला है, वह सभी वादे पूरे करेगा। मैं झूठी घोषणाएं या झूठे वादे नहीं करता.''


Cyclone Jawad: चक्रवात जवाद से समुद्र में उठेंगी बड़ी लहरें, 110 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, इन इलाकों में होगी बारिश


Cyclone Jawad: चक्रवात ‘जवाद’ को लेकर ओडिशा, आंध्र प्रदेश, बंगाल तैयार, NDRF ने तैनात की टीम