CBI ने ली डिप्टी सीएम के बैंक लॉकर की तलाशी, सीएम केजरीवाल बोले- 10 दिन में गिरफ्तार हो सकते हैं मनीष सिसोदिया
Delhi Liquor Case: आज सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम के बैंक लॉकर की तलाशी ली. इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब मनीष सिसोदिया हफ्ते या 10 दिन में गिरफ्तार हो सकते हैं.
![CBI ने ली डिप्टी सीएम के बैंक लॉकर की तलाशी, सीएम केजरीवाल बोले- 10 दिन में गिरफ्तार हो सकते हैं मनीष सिसोदिया arvind kejriwal says manish sisodia will be arrested soon cbi searches deputy cm bank locker CBI ने ली डिप्टी सीएम के बैंक लॉकर की तलाशी, सीएम केजरीवाल बोले- 10 दिन में गिरफ्तार हो सकते हैं मनीष सिसोदिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/c7a39c612f397dec969f61401e2d619c1661860993576457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arvind Kejriwal News: दिल्ली सरकार की शराब नीति (Delhi Government Liquor Policy) कई दिनों से विवाद में है. शराब नीति और आबकारी केस की जांच सीबीआई कर रही है. इसी सिलसिले में सीबीआई (CBI) ने बीते दिनों आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी भी की थी. वहीं आज सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की भी तलाशी ली. जिसके बाद मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बयान दिया कि सीबीआई को उनके बैंक लॉकर से कुछ भी नहीं मिला. मनीष सिसोदिया ने ये भी दावा किया कि लॉकर की तलाशी के बाद एजेंसी ने उन्हें 'क्लीन चिट' दी है.
'सीबीआई ने जांच पूरी कर ली है'
सीबीआई की छापेमारी और तलाशी के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "जब हम सार्वजनिक जीवन में आते हैं तो हमें किसी भी जांच के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए. सीबीआई ने अपनी सारी जांच पूरी कर ली है. मनीष सिसोदिया से 14 घंटे तक पूछताछ की. उन्होंने उनके सवालों का संतोषजनक जवाब दिया. उनके लॉकर में कुछ नहीं मिला तो उन्हें अनौपचारिक क्लीन चिट दे दी गई."
When we come into public life,we should always be ready for any probe. CBI completed all its probe; investigated Manish Sisodia for 14hrs. He answered their questions satisfactorily. They couldn't find anything in his locker. So, informal clean chit given to him:Delhi CM Kejriwal pic.twitter.com/k7pRj8MnqN
— ANI (@ANI) August 30, 2022
क्या मनीष सिसोदिया होंगे गिरफ्तार?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि पहले उन पर शराब घोटाले का आरोप लगाया गया. वहीं अब उनकी सरकार पर ये आरोप लगाए जा रहे हैं कि सरकारी स्कूल (Government School) इतने ज्यादा क्यों बनाएं, क्लासरूम और शौचालय क्यों बनवाए गए. इसी के साथ केजरीवाल ने यह भी कहा कि वो हफ्ते या 10 दिन में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करेंगे.
'जनवरी तक अस्पताल बनकर तैयार हो जाएंगे'
अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से नए अस्पतालों के निर्माण को लेकर भी जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि कोरोना के समय दिल्ली सरकार ने सात नए अस्पतालों का कंस्ट्रक्शन शुरू करवाया था, जो पूरी दिल्ली के काम आएंगे. केजरीवाल ने कहा कि 303 बेड का अस्पताल है, जो अक्टूबर या नवंबर में बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा बाकी के अस्पताल जनवरी के अंत तक बनकर तैयार हो जाएंगे.
आखिर क्या है विवाद?
बता दें कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर आबकारी नीति के मामले में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर सीबीआई ने छापेमारी की थी. इस छापेमारी के बाद दिल्ली की सियासत में उबाल आता दिखा था और बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बाद तीखी बयानबाजी होती रही. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मामले को लेकर कहा था कि दिल्ली में हो रहे इंटरनेशनल स्तर के विकास को रोकने के लिए ये साजिश रची जा रही है. हम डरने वाले नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- BJP vs AAP: BJP का बड़ा हमला, दिल्ली में लोगों ने 'पाठशाला' मांगी AAP ने 'मधुशाला' दी
ये भी पढ़ें- Delhi: रात भर विधायकों ने किया विरोध-प्रदर्शन, आज दिल्ली विधानसभा सचिवालय में सांसदों की एंट्री पर लगी रोक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)