हमारी सरकार ने पंजाब में 300 यूनिट बिजली देकर अपना वादा पूरा किया: अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि, हम ईमानदार लोग हैं और ये देखकर सारे विपक्षी बहुत विरोध कर रहे हैं, वो लोग नहीं चाहते कि ये सिस्टम को बदलें.
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि पंजाब में आप सरकार ने मुफ्त बिजली देने का अपना पहला चुनावी वादा पूरा कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा हमारी सरकार ने जनता से जो भी वादा किया है, उसे हम एक-एक करके पूरा करेंगे. क्योंकि हमारी सरकार अन्य पार्टियों की तरह झूठे वादे नहीं करती है. हमारी सरकार से लोग कहते है, आपकी सरकार ने जो वादा किया है उसे आप कैसे पूरा करेंगे. तो मैं बताना चाहता हूं कि हमने पाई-पाई पैसा बचाकर पहला एलान कर दिया है.
आगे उन्होंने कहा बड़े बड़े माफियाओं ने हम लोगों को अप्रोच करना शुरू कर दिया है, हमारी सरकार ने उनसे कहा ईमानदारी से काम करना है तो करो नहीं तो जेल भेज दिए जाओगे. मंहगाई इतनी ज्यादा है ऐसे में लोगों को सहूलियत मिलेगा ये लोगों को यकीन नहीं हो रहा था, लेकिन हमने चुनाव में किए वादों को पूरा किया. हम सच्चे और ईमानदार लोग हैं और ये देखकर सारे विपक्षी बहुत विरोध कर रहे हैं, वो लोग नहीं चाहते कि हम सिस्टम को बदलें. "हम भ्रष्टाचार खत्म करके पैसे बचायेंगे और पंजाब की तरक्की में पैसे की कमी नहीं होने देंगे.’’
इससे पहले आज ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक जुलाई से राज्य के हर घर को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है. चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मान ने यह भी कहा कि औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में कोई वृद्धि नहीं होगी. जबकि कृषक समुदाय को मुफ्त बिजली जारी रहेगी और एससी और बापीएल परिवारों को पहले से ही 200 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है. आगे भगवंत मान कहते हैं कि सरकार के पास पैसों की नहीं बल्कि साफ नीयत की कमी है.
ये भी पढ़ें:
By-Polls Results: आसनसोल से शत्रुघ्न, बालीगंज में बाबुल सुप्रियो ने मारी बाजी, ममता ने यूं दी बधाई
Gorakhnath Temple Attack: आरोपी मुर्तजा पर UAPA के तहत चलेगा केस, 14 दिन के लिए भेजा गया जेल