Delhi Lockdown News: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने भारत समेत दुनियाभर के देशों की चिंता बढ़ा दी है. भारत में ओमिक्रोन के मामले बढ़ रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी इस वेरिएंट के दो मामले सामने आ चुके हैं. ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हम ओमिक्रोन के खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं. अगर जरूरी हुआ तो जरूरी प्रतिबंध लगाएंगे. फिलहाल किसी तरह की पाबंदी लगाने की जरूरत नहीं है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने स्कूलों को फिर से खोलने के सवाल पर कहा कि स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला शीतकालीन छुट्टी खत्म होने के बाद लिया जाएगा. 


केरल, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में नए ओमिक्रोन के मामले सामने आने के बाद रविवार को भारत में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 35 पर पहुंच गए हैं, जबकि महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी एक-एक मामला और दर्ज किया गया है. रविवार को सामने आए सभी मामले की विदेशों की ट्रैवल हिस्ट्री है.


 






इससे पहल दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी कहा था कि लॉकडाउन की फिलहाल संभावना नहीं है. उन्होंने कहा था कि ये वेरिएंट बहुत तेजी से फैलता है. ऐसे में बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. जैन ने लोगों से मास्क पहनने और दूसरे कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की थी. इसके अलावा सत्येंद्र जैन ने कहा था कि जिन्होंने भी वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है जल्द से जल्द लगवा लें.  


ये भी पढ़ें- Kashi Vishwanath Corridor: 2000 मजदूर, 400 इमारतों का अधिग्रहण और 339 करोड़ रुपये, ऐसे बनकर तैयार हुआ PM मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट


देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं दिल्ली में ओमिक्रोन का दूसरा मामला भी सामने आया था. संक्रमित व्यक्ति वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा चुका था. दिल्ली सरकार के अनुसार वह जिम्बाब्वे से आ रहा था. उसने दक्षिण अफ्रीका की भी यात्रा की थी. ओमिक्रोन संक्रमित व्यक्ति को कमजोरी होने के बाद दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया.  


ये भी पढ़ें- Watch: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के श्रमिकों से मिले पीएम मोदी, उनपर बरसाए फूल, साथ बैठकर फोटो भी खिंचवाई


रविवार को आया था पहला मामला


पिछले रविवार को दिल्ली में ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आया था. ओमिक्रोन संक्रमित उस 37 साल के व्यक्ति को भी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी. वो रांची का रहने वाला था, तंजानिया से दोहा होते हुए कतर एयरलाइंस के विमान से दो दिसंबर को दिल्ली आया था. इसके अलावा देश में सबसे ज्यादा ओमिक्रोन के केस महाराष्ट्र में पाए गए हैं. इसके अलावा ओमिक्रोन के मामले गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक और दिल्ली में सामने आए हैं.