नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि हमारे पास 3-4 दिनों के लिए ही वैक्सीन बची है. हमने कंपनियों को वैक्सीन का ऑर्डर दिया है लेकिन मुझे लगता है कि केंद्र सरकार टीकों का आवंटन कर रही है क्योंकि हमें एक महीने में मिलने वाले स्टॉक के बारे में केंद्र सरकार की तरफ से पत्र मिलता है. हम केंद्र से अनुरोध करते हैं कि हमें और टीके दें.
केजरीवाल ने कहा की हम ऑक्सीजन बेड बढ़ा रहे हैं. हमें तीसरी लहर के लिए तैयार रहना होगा. इस लहर में दिल्ली में एक दिन में अधिकतम 28 हजार मामले देखे. हम जो इंफ्रास्ट्रक्चर बना रहे हैं उसमें अगर अगली लहर में 30 हजार डेली मामले आते हैं तो हम उन्हें डील कर पाएंगे.
वहीं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में ‘कोवैक्सीन’ का स्टॉक केवल एक दिन का बचा है जबकि कोविशील्ड का स्टॉक तीन से चार दिन चलेगा. मध्य दिल्ली में गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में गुरु तेग बहादुर कोविड केयर केंद्र में तैयारियों का जायज़ा लेने के बाद जैन ने कहा, “ कोवैक्सीन की खुराकें सिर्फ एक दिन चलेंगी जबकि कोविशील्ड की खुराकें तीन-चार दिन चल सकती हैं.”
'केंद्र राज्यों की वैक्सीन विदेशों को बेच रही है'
वहीं वैक्सीन को लेकर आप और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. सोमवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, “बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर झूठा आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने केवल साढ़े पांच लाख वैक्सीन के ऑर्डर दिए हैं. दिल्ली सरकार ने 1,34,00,000 वैक्सीन के ऑर्डर दिए थे. केंद्र सरकार ने कहा कि दिल्ली को मई महीने में केवल 3,50,000 वैक्सीन ही मिल पाएंगी.”
सिसोदिया ने कहा कि केंद्र राज्यों की वैक्सीन विदेशों को बेच रही है. केंद्र ने भारत की वैक्सीन बांग्लादेश, अरब देश, अफगानिस्तान को बेच दी. केंद्र बताएं कि उसने किस लालच में इन देशों को वैक्सीन बेची. ये साढ़े 6 करोड़ वैक्सीन हमारे लोगों को लगती तो आज लाखों लोगों की जान बचती.
यह भी पढ़ें:
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, बोले- नहीं बचाएंगे ‘अयोग्य सेतु व NoWin’ जैसे एप...