दिल्ली चुनाव: अरविंद केजरीवाल ने पूछा- EC अब तक मतदान प्रतिशत के आंकड़े जारी क्यों नहीं कर रहा?
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पूछा कि मतदान के कई घंटे बाद भी चुनाव आयोग मतदान के आंकड़े जारी क्यों नहीं कर रहा है?
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग कल शाम करीब छह बजे खत्म हो गए लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी चुनाव आयोग ने मत प्रतिशत का अंतिम आंकड़ा जारी नहीं किया है. अब इसी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाए हैं.
उन्होंने एक ट्वीट का रिप्लाई करते हुए कहा, ''बिल्कुल चौंकाने वाली बात है. चुनाव आयोग क्या कर रहा है? मतदान के कई घंटे बाद भी वे मतदान के आंकड़े जारी क्यों नहीं कर रहे हैं?'' आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने देरी पर सवाल उठाए.
संजय सिंह ने कहा, ''दिल्ली चुनाव में कितने प्रतिशत मतदान हुआ ये दिल्ली और देश के लोग जानना चाहते है. चुनाव आयोग वोटिंग प्रतिशत बताने में इतनी देर क्यों कर रहा है? लोकसभा चुनाव में 1 घंटे के अंदर चुनाव आयोग वोटिंग प्रतिशत बता देता है, दिल्ली जैसे छोटे राज्य में इतना विलंब क्यों?"
उन्होंने कहा, ''चुनाव आयोग को स्पष्ट करना चाहिए कि कल से क्या खेल चल रहा है? कल चुनाव खत्म हो गए लेकिन अभी तक चुनाव आयोग के किसी अधिकारी ने वोटिंग प्रतिशत पर कोई अधिकृत बयान नहीं दिया."
चुनाव अधिकारियों ने शनिवार की शाम को कहा था कि शाम छह बजे तक मत प्रतिशत 57.04 फीसदी था, इस वक्त तक कतारों में खड़े हो चुके लोगों के मतदान करने के बाद मत प्रतिशत बढ़कर 61.46 फीसदी तक पहुंच गया और इसके और बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि बाद में कोई आंकड़ा नहीं दिया गया. अब इसी को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए हैं.
बता दें कि तमाम एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी सरकार बनाती दिख रही है. एबीपी न्यूज़-सी वोटर के मुताबिक, दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में आम आदमी पार्टी को 51 से 65 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी के खाते में 3 से 17 सीटें जा सकती है. वहीं कांग्रेस को 0 से 3 सीट पर संतोष करना पड़ सकता है. इसके औसत को देखें तो AAP को 58, बीजेपी को 10 और दो सीट कांग्रेस को मिल सकती है.
आप ने एग्जिट पोल को सही ठहराते हुए अपनी पीठ थपथपाई है. वहीं बीजेपी नेताओं का कहना है कि नतीजा एग्जिट पोल के विपरीत आएगा. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने 48 सीट जीतने का दावा किया है. चुनाव नतीजों की घोषणा 11 फरवरी को होगी.
Poll of Exit Polls में जानिए- दिल्ली में हैट्रिक लगाएगी AAP या खत्म होगा बीजेपी का वनवास?