पानी के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल का पीएम मोदी को जवाब, बोले- 'हौव्वा खड़ा किया जा रहा है'
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आप ने चुनावी कैम्पेन शुरू कर दिया है. इसके लिए पूरी प्लानिंग की गई है. 70 विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्राएं निकालने के साथ ही 700 मोहल्ला सभाएं करने की भी आप की योजना है.
![पानी के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल का पीएम मोदी को जवाब, बोले- 'हौव्वा खड़ा किया जा रहा है' Arvind Kejriwal starts campaign for assembly election पानी के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल का पीएम मोदी को जवाब, बोले- 'हौव्वा खड़ा किया जा रहा है'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/26210244/arvind-kejriwal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) का चुनावी कैम्पेन शुरू हो चुका है. राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की I-PAC ने अरविंद केजरीवाल के प्रचार का जिम्मा संभाला है. प्रचार की शुरुआत आप की सरकार के रिपोर्ट कार्ड जारी करने के साथ ही हो गई थी और अब उस रिपोर्ट कार्ड को दिल्ली की जनता के बीच ले जाने के लिए पार्टी की ओर से 'टाउनहॉल मीटिंग' आयोजित की जा रही है. जहां खुद सीएम केजरीवाल न सिर्फ अपने 5 साल के कामकाज का लेखा-जोखा जनता के सामने रख रहे हैं बल्कि जनता से सीधा संवाद करते हुए उनके सवालों के जवाब भी दे रहे हैं. आज इसकी शुरुआत दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में पहली 'टाउनहॉल मीटिंग' से हुई जहां अरविंद केजरीवाल ने सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही आने वाले 5 सालों का रोड मैप भी जनता के सामने रखा.
I-PAC से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल के प्रचार के लिए I-PAC के 30 लोग ऑलरेडी काम में जुट चुके हैं. इनके अलावा बड़ी संख्या में इन्टर्नस और वालंटियर्स को भी हायर किया गया है जो आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्राएं निकालने के साथ ही 700 मोहल्ला सभाएं की जा रही हैं. इनके साथ ही बड़े स्तर पर कुल 7 'टाउनहॉल मीटिंग' होनी है जिसकी आज शुरुआत भी हो गई. आज कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हुई 'टाउनहॉल मीटिंग' में पहुंचे लोगों से रजिस्ट्रेशन फॉर्म के ज़रिए पूछा गया कि क्या वो अरविंद केजरीवाल के काम से संतुष्ट हैं या नहीं? इसके साथ ही हर रजिस्ट्रेशन फॉर्म में लोगों को अरविंद केजरीवाल से कोई भी मनचाहा सवाल पूछने का मौका दिया गया.
इस मीटिंग में आम आदमी पार्टी के कई विधायक भी मौजूद थे, हालांकि मंच पर सिर्फ सीएम केजरीवाल ही बैठे थे. 'भारत माता की जय' के नारे के साथ शुरुआत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैसे हम स्कूल में अपना रिपोर्ट कार्ड लाते थे उसी तरह आज वो अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड लेकर आए हैं. केजरीवाल ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि पांच सालों में उनकी सरकार ने हर उस मुद्दे पर काम किया है जो किसी भी देश की प्रगति के लिए ज़रूरी होते हैं. सीएम ने शिक्षा, स्वास्थ्य, फ्री बिजली, पानी, महिला सुरक्षा, कच्ची कॉलोनियां, सरकारी सेवाओं की 'डोर टू डोर डिलीवरी' जैसे तमाम मुद्दों पर आम आदमी पार्टी की सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. इस दौरान लगातार अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगते रहे. हालांकि एक मौका ऐसा भी आया जब आप विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह के नाम के भी नारे लगे जिसे सुनकर केजरीवाल ने कहा कि हम भारत को बदलने के लिए आएं हैं इसलिए ये नारे ठीक नहीं हैं. अपनी सरकार के कामकाज का ब्यौरा देने के बाद सीएम ने लोगों के कुछ चुनिंदा सवालों के जवाब भी दिए.
सवाल-जवाब के दौर के बीच एक समय ऐसा भी आया जब एक युवक ने दिल्ली में पीने के साफ पानी का मुद्दा उठाते हुए सीएम से कहा कि आपने नलों से घर-घर पानी तो पहुंचा दिया लेकिन पानी साफ़ नहीं आ रहा. इस सवाल पर सीएम केजरीवाल ने अपने विरोधियों पर पलटवार करते हुए कहा कि कुछ इलाकों में साफ पानी नहीं आ रहा था जिसे विपक्ष वालों ने मुद्दा बनाया. पहले 2300 ऐसे इलाक़े थे जहां पर पानी साफ नहीं आता था जबकि आज सिर्फ 125 जगहें ही ऐसी हैं जहां साफ पानी की समस्या है. सीएम ने कहा कि उनके पास ऐसी जगहों की पूरी लिस्ट है और पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए वो काम कर रहे हैं और वहां भी जल्द साफ पानी पहुंचा दिया जाएगा. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि 70 सालों में जिन लोगों ने दिल्ली का बेड़ा गरक कर दिया था, वो अब साफ पानी को लेकर एक हौव्वा बना रहे हैं जबकि दिल्ली की रेल अब पटरी पर आ चुकी है.
सीएम के इस बयान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब के तौर पर भी देखा जा रहा है क्योंकि बीते रविवार को ही दिल्ली के रामलीला मैदान से पीएम मोदी ने दिल्ली सरकार पर शहर की सबसे बड़ी समस्या को लेकर आंखें मूंदे रहने का आरोप लगाया था. पीएम ने कहा था कि दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है, यहां सबसे ज्यादा वॉटर प्यूरीफायर बिकते हैं और जो वॉटर प्यूरीफायर नहीं खरीद सकते वो बोतलबंद पानी का इस्तेमाल करते हैं. बुधवार को भी 'अटल भूजल योजना' की शुरुआत करते हुए पीएम ने दिल्ली में पीने के साफ पानी का मुद्दा उठाया था. दरअसल, कुछ दिनों पहले आई BIS की रिपोर्ट में दिल्ली के पीने के पानी को देश में सबसे गंदा बताया गया था, ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी इसे बड़ा मुद्दा बनाने वाली है. हालांकि, सीएम केजरीवाल ने आज पीएम के आरोपों का जवाब देने के साथ ही आने वाले समय में दिल्ली को दुनिया का सबसे सुंदर शहर बनाने का दावा भी किया.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)