CBI Summons Arvind Kejriwal: दिल्ली की शराब नीति मामले में सीबीआई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है. उन्हें रविवार (16 अप्रैल) को पेश होना है. सीबीआई का समन मिलने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया है.
आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा, ''मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने बीजेपी वालों की नींद उड़ा रखी है. दिन रात उनके सपनों में बस केजरीवाल आते हैं और उन्हें नींद में डराते हैं. CBI का ये समन बीजेपी का ‘केजरीवाल फोबिया‘ दर्शाता है. नहीं डरते हम तुम्हारी CBI-ED से…''
इसी बीच सूत्रों ने बताया कि इसमें केजरीवाल का नाम कैसे आया है? सूत्रों ने बताया कि आबकारी विभाग के एक ब्यूरोक्रेट ने मामले में पूछताछ के दौरान सीबीआई को बयान दिया कि सिसोदिया ने उन्हें केजरीवाल के घर बुलवाया था. इस दौरान यहां सत्येंद्र जैन भी मौजूद थे. सिसोदिया ने उन्हें मौखिक रूप से शराब कारोबारियों के लिए कमीशन बढ़ाने के लिए ड्राफ्ट तैयार करने को कहा था. ये सामने आने पर ही सीबीआई ने केजरीवाल को रविवार (16 अप्रैल) को बुलाया.
क्या दावा हो रहा है?
दावा किया जा रहा है कि समीर महेंद्रू ने जांच एजेंसी को बताया था कि विजय नायर के फोन से केजरीवाल ने फेस टाइम पर वीडियो कॉल कर उन्हें कहा था कि नायर उनका बच्चा है. उन पर वो भरोसा करें. महेंद्रू का दावा है कि इस मामले में करोड़ों रुपये केजरीवाल के आदेश पर दिए गए थे, जिसे गोवा चुनाव में खर्च किया गया था. आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर ईडी ने भी आरोप लगाया था कि नीति से मिले पैसे का इस्तेमाल केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान किया था.
पीएम मोदी का किया जिक्र
आप के राज्यसभा सासंद संजय सिंह ने कहा कि सीबीआई अरविंद केजरीवाल को समन भेज रही है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहता हूं कि आप और आपकी सरकार सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं और केजरीवाल की लड़ाई ये सीबीआई का समन भेजने से नहीं रुकेगी. इन्होंने 16 अप्रैल को केजरीवाल को गिरफ्तार करने, जेल भेजने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की आपने जो साजिश रची है, उससे उनकी आवाज नहीं दबेगी.
मामला क्या है?
सीबीआई शराब नीति में हुई कथित अनियमितता को लेकर जांच कर रही है, इसको लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी ने 26 फरवरी को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. ईडी भी आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर सिसोदिया से पूछताछ करते हुए दावा कर रही है कि वो आबकारी नीति में हुए भ्रष्टाचार में सिसोदिया ही मुख्य साजिशकर्ता है.
आरोप है कि दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति में शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिए कुछ डीलरों को फायदा पहुंचाया गया, जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी थी. हालांकि, आप ने इस आरोप को खारिज किया था.