1. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. केजरीवाल के साथ कैबिनेट के छह सदस्यों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण के बाद अपने संबोधन में सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री का आशीर्वाद चाहता हूं. उन्होंने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी मुख्यमंत्री हूं और बीजेपी-कांग्रेस सहित अन्य दलों के समर्थकों का भी मुख्यमंत्री हूं. https://bit.ly/2UVEd0p


2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया भर के तमाम दबावों के बावजूद उनकी सरकार CAA और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसलों पर कायम है और आगे भी रहेगी. वाराणसी में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि देश आज वो फैसले भी ले रहा है जो हमेशा पीछे छोड़ दिये जाते थे. https://bit.ly/2Sv06Cc


3. जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में पुलिस की कथित बर्बरता के दो महीने बाद एक वीडियो सामने आया है. जिसमें कथित तौर पर अर्द्धसैनिक बल और पुलिसकर्मी पिछले साल 15 दिसंबर को यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में छात्रों पर लाठीचार्ज करते दिख रहे हैं. वीडियो को लेकर सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं. वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि जामिया में हुई हिंसा को लेकर अब अगर किसी पर एक्शन नहीं लिया जाता है तो सरकार की नीयत पूरी तरह से देश के सामने आ जाएगी. https://bit.ly/320Rab6


4. शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विरोध पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने आज गृह मंत्री अमित शाह से मिलने जाने की बात कही थी मगर आज ये मुलाकात नहीं हो सकी. प्रदर्शनकारियों को गृह मंत्री से मिलने का समय नहीं मिला. प्रदर्शनकारी मार्च कर गृह मंत्री के आवास तक जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें रोक दिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी वापस लौट गए. https://bit.ly/3bFEKJW


5. बांग्लादेश के बाद अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आज इस बात की पुष्टि एबीपी न्यूज़ से की. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच एडीलेड में खेला जा सकता है. यह विदेशी जमीं पर भारत का पहला पिंक बॉल टेस्ट मैच होगा. https://bit.ly/2u6F4AC


दिल्ली: तीन मंत्रियों ने परंपरा से अलग ली पद और गोपनीयता की शपथ, जानें- इस पर संविधान विशेषज्ञों की राय https://bit.ly/2UUOQkj


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए wahcricket.com पर आएं.