अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार बने दिल्ली के सीएम, अनिल बैजल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर अरविंद केजरीवाल ने लगातार तीसरी बार शपथ ली. इस दौरान दिल्ली के राम लीला मैदान में हजारों की भीड़ उमड़ी हुई थी.
![अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार बने दिल्ली के सीएम, अनिल बैजल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई Arvind Kejriwal sworn in as Chief Minister of Delhi for the third consecutive time अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार बने दिल्ली के सीएम, अनिल बैजल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/16174518/adfafa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली के ऐतिहासिक राम लीला मैदान में आम आदमी पार्टी विधायक दल के नेता अरविंद केजरीवाल ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
शपथ ग्रहण के भव्य समारोह में दिल्ली के अनेक गणमान्य शख्सियतों के साथ-साथ भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और आम जनता भी थी.
विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद आम आदमी पार्टी की दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनी है. अरविंद केजरीवाल तीसरी बार राज्य के मुख्य मंत्री बने हैं. साल 2013 में पहली बार अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. दूसरी बार 2015 में वो राज्य के सीएम बने.
याद रहे कि बीते दिनों संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. दिल्ली की 70 में 62 सीटें जीत कर सत्ता में वापसी की है. साल 2015 में पार्टी ने 70 में से 67 सीटें जीतीं थी.
पद और गोपनीयाता की शपथ लेने वाला दूसरा नाम मनीष सिसोदिया का है. सिसोदिया को दिल्ली के एलजी अनिल बैजल ने मंत्री पद के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
मनीष सिसोदिया के बाद सतेंद्र जैन ने भी मंत्री पद के लिए पद और गोपनीयता की शपथ ली. मंच पर मौजूद एलजी ने सतेंद्र जैन के बाद गोपाल राय को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई. मंत्री पद की शपथ लेने वाले नेताओं में अगला नाम कैलाश गहलोत का है. एलजी अनिल बैजल ने गहलोत को मंत्री पद के लिए पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इन नामों के अलावा इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम ने मंत्री के लिए पद और गोपनीयता की शपथ ली.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)