नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने आज तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. उनके साथ छह मंत्रियों ने भी रामलीला मैदान में पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस दौरान एक वाकये ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जहां मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों ने ईश्वर के नाम पद और गोपनीयता की शपथ ली वहीं कुछ मंत्री ऐसे भी रहे जिन्होंने विभिन्न तरीके से पद और गोपनीयता की शपथ ली.
इसमें सबसे पहला नाम बाबरपुर से विधायक और पिछली सरकार में श्रम, रोजगार, विकास और सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री गोपाल राय का नाम रहा. गोपाल राय ने यहां 'आजादी के शहीदों के नाम' पर पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसके साथ ही पिछली सरकार में खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने 'अल्लाह' के नाम पर शपथ ली. वहीं, पिछली सरकार में जल और पर्यटन मंत्री रहे राजेन्द्र पाल गौतम ने 'तथागत बुद्ध' के नाम पर शपथ ली.
गोपाल राय से गोपाल राय ने यहां 'आजादी के शहीदों के नाम'
इन मंत्रियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
अरविंद केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया, कैलाश गहलोत, सतेंद्र जैन, गोपाल राय, राजेन्द्र पाल गौतम, इमरान हुसैन ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इससे पहले मनीष सिसोदिया ने अपने पूरे परिवार की तस्वीर भी आज शपथ ग्रहण समारोह से पहले ट्विटर पर शेयर की.
इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह के लिए भव्य तैयारियां की गई थीं. यहां समारोह में दिल्ली के अनेक गणमान्य शख्सियतों के साथ-साथ भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और आम जनता भी थे. गौरतलब है कि इस विधानसभा चुनाव में आप ने 70 विधानसभा सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी को इस बार छह सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस एक बार फिर एक भी सीट नहीं जीत पाई.
यह भी पढ़ें-
अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार बने दिल्ली के सीएम, अनिल बैजल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई