Arvind Kejriwal On Amit Shah: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (07 दिसंबर, 2024) को राजधानी दिल्ली में बढ़ते अपराध को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शाह अभी चुनाव में व्यस्त हैं, जबकि दिल्ली बदमाशों के नियंत्रण में है.


इंडिया टुडे के रिपोर्ट के मुताबिक, केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली की कानून-व्यवस्था अमित शाह की जिम्मेदारी है, लेकिन वह चुनाव में व्यस्त हैं." उन्होंने कहा कि दिल्ली बदमाशों के नियंत्रण में है और शूटरों को गिरफ्तार किया जा रहा है, लेकिन इसके पीछे के मास्टरमाइंड अभी भी फरार हैं. केजरीवाल की यह टिप्पणी शनिवार को शहर में दो अलग-अलग हत्याओं के बाद आई है. 


'जबरन वसूली के कारण दिल्ली छोड़ रहे व्यापारी'


केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा, जो कानून-व्यवस्था के लिए जिम्मेदार है, अपनी जिम्मेदारियों में असफल रही है. केजरीवाल ने कहा "दिल्ली की कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है, आज सुबह विश्वास नगर में सुनील जी (जैन) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई, अपराधी इतने बेखौफ कैसे हो गए हैं?" आप प्रमुख ने दावा किया कि वह व्यक्तिगत रूप से कई व्यापारियों को जानते हैं जो जबरन वसूली के कॉल के कारण दिल्ली छोड़ रहे हैं.


'दिल्ली में महिलाएं असुरक्षित'


केजरीवाल ने आरोप लगाया, "दिल्ली में महिलाएं असुरक्षित हैं, बलात्कार के बाद बलात्कार और हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली पुलिस दिल्ली के निवासियों की सुरक्षा करने में विफल रही है." उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, "दिल्ली के वोटरों ने हमें स्कूलों और अस्पतालों को ठीक करने की जिम्मेदारी सौंपी थी. मतदाताओं ने भाजपा को केवल कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी थी. चीजें उनके नियंत्रण से बाहर हो गई हैं."


दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज का आरोप


दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली में निवासी, व्यापारी, महिलाएं और बुजुर्ग लगातार डर में रहते हैं. उन्होंने गैंगवार, जबरन वसूली की धमकियों और बकाया कर्ज न चुकाने पर गोलीबारी की घटनाओं को आम मुद्दे बताया.


शनिवार सुबह टहलने निकले 52 वर्षीय बर्तन व्यापारी की शाहदरा में हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावरों ने उन पर 7-8 राउंड फायरिंग की. वहीं, गोविंदपुरी में एक शौचालय की सफाई को लेकर दो समूहों के बीच हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.



ये भी पढ़ें: 'INDI गठबंधन के नेता राहुल गांधी को बालक बुद्धि मानते हैं', ममता बनर्जी के बयान पर BJP का कांग्रेस पर तंज