CCTV पर केजरीवाल ने फाड़ी LG की रिपोर्ट, कहा- पुलिस से अपना काम तो होता नहीं लायसेंस कैसे देगी?
इस बैठक में अरविंद केजरीवाल ने सीसीटीवी के लिए पुलिस की इजाजत के मुद्दे पर एलजी के बनाए पैनल की रिपोर्ट मंच पर फाड़ दी. केजरीवाल का आरोप है कि पैनल की इस रिपोर्ट से लाइसेंस राज को बढ़ावा मिलेगा.
नई दिल्ली: दिल्ली में सीसीटीवी लगाए जाने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में बैठक बुलाई. आरडब्ल्यूए और मार्केट असोसिएशन की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में अरविंद केजरीवाल ने सीसीटीवी के लिए पुलिस की इजाजत के मुद्दे पर एलजी के बनाए पैनल की रिपोर्ट मंच पर फाड़ दी. केजरीवाल का आरोप है कि पैनल की इस रिपोर्ट से लाइसेंस राज को बढ़ावा मिलेगा.
केजरीवाल ने मंच से पूछा कि इस रिपोर्ट का क्या करें? नीचे से आवाज आई फाड़ दो. इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि जनता की मांग है कि इस रिपोर्ट को फाड़ दो, लोकतंत्र है और जनता जनार्दन है. इसके बाद केजरीवाल ने रिपोर्ट फाड़ दी.
केजरीवाल लगातार सीसीटीवी कैमरे के लिए पुलिस के लायसेंस का विरोध करते रहे हैं. कल सत्र को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इस रिपोर्ट में लिखा है कि दिल्ली में चाहे कोई भी कैमरा लगाए उसे पुलिस से लायसेंस लेना होगा. तुमसे हथियारों के लाइसेंस तो दिए नहीं जाते. तुमसे पुलिस का काम तो होता नहीं है, अब तुम सीसीटीवी कैमरा के लाइसेंस दोगे.
दरअसल एलजी अनिल बैजल ने दिल्ली के गृह सचिव मनोज परिदा की अध्यक्षता में सीसीटीली कैमरा लगाने पर एक रिपोर्ट बनवाई. इसका मुख्य उद्देश्य था सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए नियम, कायदे और प्रक्रिया तय करना था. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि लाइसेंस असल में पैसा खाने का तरीका है.