(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Breaking News Updates Live: कर्नाटक के पूर्व सीएम-बीजेपी नेता जगदीश शेट्टार ने सौंपा इस्तीफा, आंध्र प्रदेश के CM जगन रेड्डी के चाचा को CBI ने किया गिरफ्तार
Breaking News Live Updates 16th April' 23: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज केंद्रीय जांच एजेंसी आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ करेगी.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 16th April' 23: आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज (16 अप्रैल) को केंद्रीय जांच ब्योरो (सीबीआई) पूछताछ करेगी. सीबीआई ने सीएम केजरीवाल को सुबह 11 बजे अपने मुख्यालय में पेश होने के लिए समन जारी किया है जिसको लेकर शनिवार (15 अप्रैल) को सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि वो जांच एजेंसी के साामने पेश होंगे.
सीएम केजरीवाल ने इस दौरान दावा कर कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के नेता उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. अगर बीजेपी ने जांच एजेंसी को गिरफ्तारी का आदेश दिया होगा तो ऐसा होने की संभावना है. वहीं, उन्होंने ये भी कहा, अगर वो भ्रष्ट हैं तो दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं है. आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले से ही गिरफ्तार हैं.
बढ़ाई जाएगी सुरक्षा व्यवस्था- अधिकारी
वहीं, सीएम केजरीवाल से पूछताछ को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट के पास स्थित आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय के बाहर भी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. अधिकारियों के मुताबिक, आसपास की सड़कों पर पर्याप्त संख्या में बेरिकेड्स लगाए जाएंगे. अधिकारी ने आगे कहा कि अर्धसैनिक बलों सहित 1,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को यह सुनिश्चित करने के लिए सीबीआई मुख्यालय के बाहर तैनात किया जाएगा कि कोई अप्रिय घटना न हो.
शराब व्यापारियों के समूह को...
डीसीपी (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा, "क्षेत्र में धारा 144 सीआरपीसी लगाई जाएगी." पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के सभी कैबिनेट मंत्री केजरीवाल के साथ सीबीआई कार्यालय जाएंगे. केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 मामले के संबंध में पहली बार सीबीआई द्वारा तलब किया गया है, जिससे कथित तौर पर दिल्ली सरकार को नुकसान हुआ और शराब व्यापारियों के एक समूह को लाभ हुआ.
जगदीश शेट्टर ने दिया इस्तीफा
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से टिकट नहीं मिलने पर रविवार को पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है. शेट्टर (67) ने कहा कि वह पार्टी और विधानसभा से इस्तीफा देंगे. कांग्रेस के राज्य की सत्ता में रहने के दौरान विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे शेट्टर ने यह भी कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव निश्चित रूप से लड़ेंगे.
Atiq Ahmed Murder: उत्तर प्रदेश के मुकाबले बिहार में क़ानून-व्यवस्था अच्छी- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, क़ानून-व्यवस्था की बात करें तो उत्तर प्रदेश के मुकाबले बिहार में क़ानून-व्यवस्था अच्छी है. वहां कोई व्यक्ति अस्पताल जा रहा है और पास आकर गोली मारी जाती है. पत्रकार का रूप लेकर यह हुआ और पता नहीं कि आप लोग हथियार रखें हैं या नहीं. आप लोग भी कुछ कर सकते हैं वैसा. यह सारी बातें सामने आई हैं. इसे अकस्मात नहीं कहा जा सकता है इसे प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया है. यह जांच का विषय है.
West Bengal: सीएम ममता ने पूरे हफ्ते स्कूल-कॉलेज बंद रखने के दिए आदेश
पश्चिम बंगाल: भीषण गर्मी के कारण अगले सप्ताह सोमवार से शनिवार तक बंगाल में सभी स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
Delhi: भगवंत मान, राघव चड्ढा समेत कई नेता सीबीआई दफ्तर के बाहर
#WATCH | AAP leaders including Bhagwant Mann, Raghav Chadha, Sanjay Singh, Atishi, Saurabh Bharadwaj and others protest outside the CBI office.
— ANI (@ANI) April 16, 2023
Delhi CM Arvind Kejriwal is inside CBI office for questioning in the liquor scam case. pic.twitter.com/n3lm3M97xx
Arvind Kejriwal: जिनके साथ अरविंद केजरीवाल खड़े हैं वो... - दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष
दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल बताएं कि जब पाकिस्तान पर आक्रमण हुआ तब किसने सेना पर उंगली उठाई? जिनके साथ अरविंद केजरीवाल खड़े हैं वह राष्ट्र विरोधी हैं."