Arvind Kejriwal Arrest: सुप्रीम कोर्ट जाकर 'उल्टे पांव लौटे' केजरीवाल, पहले हाईकोर्ट को किया चैलेंज और फिर...
Arvind Kejriwal Bail News: अरविंद केजरीवाल को शराब नीति केस में मार्च में गिरफ्तार किया गया था. केजरीवाल लंबे समय से तिहाड़ जेल में बंद हैं.
![Arvind Kejriwal Arrest: सुप्रीम कोर्ट जाकर 'उल्टे पांव लौटे' केजरीवाल, पहले हाईकोर्ट को किया चैलेंज और फिर... Arvind Kejriwal To File New Plea in Supreme Court Against Delhi High Court Stay Order After CBI Arrest Delhi CM in Excise Policy Case Arvind Kejriwal Arrest: सुप्रीम कोर्ट जाकर 'उल्टे पांव लौटे' केजरीवाल, पहले हाईकोर्ट को किया चैलेंज और फिर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/f2ff6a4881c9d8659e26cbda569068f31717143939317947_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किए गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार (26 जून) को सुनवाई हुई. इस दौरान केजरीवाल ने अपनी रिहाई पर दिल्ली हाईकोर्ट की अंतरिम रोक के खिलाफ याचिका को सुप्रीम कोर्ट से वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने जमानत के निचली अदालत के आदेश में कई कमियां गिनाई हैं. इसे चुनौती देते हुए मैं नई याचिका दाखिल करना चाहता हूं.
दरअसल, केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले में निचली अदालत से जमानत मिली थी. अदालत ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) केस में अपराध की आय को केजरीवाल से जोड़ने वाले सबूत पेश करने में विफल हुई है. हालांकि, अगले ही दिन यानी मंगलवार (25 जून) को दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की जमानत पर रोक लगा दी. आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया केजरीवाल ने हाईकोर्ट से जमानत पर लगी रोक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
सीबीआई की गिरफ्तारी का कोर्ट में हुआ जिक्र
सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले ने जमानत के आदेश में कई कमियां गिना दी हैं. मेरे मुवक्किल को सीबीआई ने भी गिरफ्तार कर लिया है. हम इस याचिका को वापस लेकर नई याचिका दाखिल करना चाहते हैं. उसमें सभी बातों का उल्लेख किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने सिंघवी को नई याचिका दायर करने की इजाजत दी.
अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता हाईकोर्ट के 25 जून के आदेश को चुनौती देते हुए नई याचिका दाखिल करना चाहते हैं. उन्होंने वर्तमान याचिका को वापस लेने की इजाजत मांगी है. हम उन्हें ये इजाजत देते हैं.
हाईकोर्ट पूर्वाग्रह से ग्रस्त: AAP
बता दें कि हाईकोर्ट के फैसले पर आम आदमी पार्टी ने कहा था कि वह केजरीवाल की जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख करने वाली है. पार्टी ने कहा कि वह दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश से असहमत है. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले पर ऐसे समय में रोक लगाई है, जब उसके आदेश की प्रति अपलोड भी नहीं की गई है. मुझे लगता है कि हाईकोर्ट पूर्वाग्रह से ग्रस्त था. हम सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे. हम कानूनी टीम रणनीति पर फैसला करेगी.
केजरीवाल को फंसाने की साजिश: संजय सिंह
वहीं, तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल से सीबीआई ने पूछताछ की थी. उनकी गिरफ्तारी की भी खबर सामने आई थी, जिसे सीबीआई ने खारिज कर दिया. आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी केजरीवाल को फर्जी मामले में फंसाने के लिए सीबीआई के अधिकारियों के साथ मिलकर साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि हमें सूत्रों से पता चला है कि बीजेपी ने सीबीआई अधिकारियों के साथ मिलकर केजरीवाल को फंसाने की योजना बनाई है.
यह भी पढ़ें: 'अगर दिल्ली हाई कोर्ट कोई गलती करता है तो क्या...', अभिषेक मनु सिंघवी की किस दलील पर सुप्रीम कोर्ट ने कह दी ये बात?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)