National Flag In Delhi: दिल्ली में आज 75 जगहों पर फहराये गये 115 फीट ऊंचे तिरंगे, दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कही यह बड़ी बात
National Flag: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले फेज में 500 झंडे लगाये जायेगें इतनी संख्या में ऊंचे तिरंगे दुनिया में शायद पहली बार किसी राज्य में लगाये गये है.
National Flag In Delhi: दिल्ली में आज 75 जगहों पर 115 फीट ऊंचे तिरंगे लहराये गये हैं. दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (PWD) ने इन तिरंगो के लिये जगह तैयार की है. इन 75 जगहों में से एक तिमारपुर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज झंडे को फहराने के लिये खुद पंहुचे थे.अरविंद केजरीवाल के साथ PWD मंत्री सत्येन्द्र जैन भी मौजूद थे.
दिल्ली सरकार ने इस साल देशभक्ति बजट पेश किया था और इस बजट में दिल्ली में 500 जगहों पर 115 फीट ऊंचे तिरंगे लगाने की बात कही गयी थी. जिस पर PWD विभाग पिछले कुछ महीनों से काम भी कर रहा था. हालांकि पहले 15 अगस्त तक 500 तिरंगे लगाने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन तब 5 ही जगहों पर ही तिरंगे लग पाये थे.
केजरीवाल ने कहा दिल्ली के लिये आज बड़े गर्व का दिन
जिसके बाद फिर 26 जनवरी तक इसे पूरा किया जाना था लेकिन प्रदूषण की वजह से बीच में कंस्ट्रक्शन के काम में कुछ दिन पाबंदियां रही जिसकी वजह से ये अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. हालांकि अब मार्च तक इसे पूरा करने की बात कही जा रही है. तिमारपुर में 115 फीट ऊंचा तिरंगा लहराने पंहुचे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आजादी के 75 साल के मौके पर हम आज 75 जगहों पर 115 फीट ऊंचे तिरंगे लहरा रहे है. यह बड़े गर्व का दिन है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले फेज में 500 झंडे लगाये जायेगें. उन्होंने कहा, हमारा टार्गेट 26 जनवरी तक इसे पूरा करने का था लेकिन बीच में प्रदूषण की वजह से कंस्ट्रक्शन का काम बंद था, इसलिये पूरी 500 जगहें तैयार नहीं हो पाई हैं.
उन्होंने आगे कहा कि कई बार हम अपने जीवन में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि तिरंगा और अपना देश भूल जाते हैं. देशभक्ति भूल जाते है. लेकिन इतनी ऊंचाई पर लगाये गये ये तिरंगे हमें हमेशा हमारे देश की याद दिलाते रहेंगे.
तिरंगा हमारे अंदर सदैव देशभक्ति की भावना जाग्रत करता रहेगा
हमारे अंदर देशभक्ति की भावना को जगाते रहेंगे. इस बीच अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इतनी ज़्यादा संख्या में ऊंचे तिरंगे दुनिया में शायद पहली बार किसी राज्य में लगाये गये है, जहां पर शायद 500 झंडे इतनी ऊंचाई पर लगाये जा रहे है. केजरीवाल ने कहा ये अभी पुख्ता तौर पर नहीं कह सकते, हम इस बारे में पता कर रहे हैं अगर ऐसा हुआ तो गिनीज़ बुक ऑफ रिकार्ड में इसे दर्ज करवायेंगे. दिल्ली में अभी स्कूल, सरकारी कार्यालय, बस डिपो, अस्पताल, पार्क, कोर्ट और स्थानीय विधायकों के यहां झंडे लगाये जा रहे हैं.