नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कृषि कानूनों की कॉपी फाड़ दी. उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान इन कानूनों को पास कराने की क्या जरूरत थी. उन्होंने कहा, ''ऐसा पहली बार हुआ है कि राज्यसभा में वोटिंग के बिना ही तीन कानून पास कर दिए गए. मैं इन कानूनों की कॉपी फाड़ता हूं और केंद्र से अपील करता हूं कि अंग्रेजों से बदतर ना बनें.''
बता दें कि आज फिर से 11 बजे विधानसभा का सत्र बुलाया गया है. गुरुवार को दिल्ली विधानसभा में एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया था.
केजरीवाल ने कहा- हर रोज हो रही है एक किसान की मौत
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आंदोलन के दौरान 20 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है. औसतन एक किसान रोज शहीद हो रहा है. किसानों को अपनी आवाज सुनाने के लिए कितनी और कुर्बानियां देनी होंगी. सत्र के बाद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली विधानसभा ने तीनों कृषि कानूनों को खारिज कर दिया है. साथ ही केंद्र सरकार से अपील की कि वह इन काले कानूनों को वापस ले. कृषि कानून बिल की प्रति को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन में हंगामा किया. कृषि कानून को वापस लेने के लिये नारे लगाये गये. हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिये स्थगित कर दी गई.
आप विधायकों ने जलाईं कानून की प्रतियां, कहा- ये कानून सिर्फ किसानों के खिलाफ नहीं हैं देश के खिलाफ है
सदन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत 4 विधायकों ने कानून की प्रति को फाड़ा. तो वहीं सदन के स्थगित किये जाने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन के बाहर आकर विधानसभा परिसर में कानून की प्रतियां जलाई. प्रतियां जलाने वाले विधायकों ने कहा कि हम बताना चाह रहे हैं कि किसान किस पीड़ा में हैं और उनकी पीड़ा के साथ हम खड़े हैं, मोदीजी को चाहिए तीनो कानून वापस ले लें और MSP पर किसान मांग कर रहे हैं उस पर कानून बनाएं.
पूरी दिल्ली में रोष है हर रोज़ किसानों की मौत हो रही है. दिलीप पांडे ने कहा एक स्वर में सभी जो देशहित को किसान हित के बराबर समझते हैं प्रतीक के तौर पर हमने इन कानूनों की प्रतियां जलाकर सरकार को संदेश दिया है कि ये कानून सिर्फ किसानों के खिलाफ नहीं हैं देश के खिलाफ है.
मनोज तिवारी ने कहा-बिल के टुकड़े नहीं किए बल्कि किसानों के भविष्य के टुकड़े किए
विधानसभा में कृषि कानून फाड़ने को लेकर मनोज तिवारी ने कहा बिल के टुकड़े नहीं किये बल्कि किसानों के भविष्य के टुकड़े किये. अरविंद केजरीवाल टुकड़े करने में माहिर हैं. मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी के लिए टीम अर्बन नक्सल भी कह दिया.
केजरीवाल के कृषि कानूनों की प्रतियां फाड़ने को बीजेपी ने बताया नौटंकी
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना की, जिन्होंने गुरुवार को विधानसभा में तीन कृषि कानूनों की प्रतियां फाड़ते हुए इन्हें किसानों के हितों के खिलाफ बताया. गुप्ता ने कहा कि यह पंजाब की राजनीति के मद्देनजर एक "राजनीतिक स्टंट" और "नौटंकी" है.
गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख ने विधानसभा में कृषि कानूनों की प्रतियों को फाड़कर संवैधानिक गरिमा को "नौटंकी" में बदल दिया.
उन्होंने कहा, "कृषि कानूनों का केजरीवाल का विरोध सिर्फ एक राजनीतिक स्टंट है. जब उन्हें पता चला कि पंजाब के किसानों का एक वर्ग नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहा है, तो राज्य में राजनीतिक जमीन बचाने के लिए, उन्होंने इसका विरोध करने का नाटक करना शुरू कर दिया.’’
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले -हम घर में घुस के मारेंगे जिस घर से अफजल निकलेगा