राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को अपने पार्टी कार्यकर्ताओं, सांसदों, निगम पार्षदों और वालेंटियरों से अपील करते हुए कहा कि वे सार्वजनिक स्थलों पर जाकर उन लोगों को मुफ्त मास्क बांटे, जिन्होंने इसे नहीं लगा रखा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली कोविड-19 महामारी के खिलाफ बड़ी लड़ाई के लिए तैयार है.
केजरीवाल का यह ट्वीट ऐसे वक्त में आया है जब दिल्ली में कोरोना की रोकथाम के लिए कई तरह के कदम उठाए गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में 28 अक्टूबर से ही कोरोना के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है, जब पहली बार एक दिन में आंकड़ा 5 हजार के पार चला गया था. इसके बाद 11 नवंबर को कोरोना वायरस के मामले 8 हजार के भी पार हो गए.
राज्य सरकार की तरफ से उठाए गए कई कदमों के बीच अथॉरिटीज की तरफ से मास्क नहीं पहनने पर 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों के 80 फीसदी आईसीयू बेड कोविड-19 मरीजों के लिए रिजर्व करने, हर जिले में टेस्टिंग सेंटर्स दोगुना करने और गैर जरूरी सर्जरी को टालने के आदेश दिए गए हैं.