दिल्ली: प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने की कार्रवाई, अब सीएम केजरीवाल ने शांतिपूर्ण प्रोटेस्ट करने की अपील की
दिल्ली में जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र पिछले कुछ दिनों से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. आज इस प्रदर्शन ने हिंसात्मक रूप ले लिया.
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों के प्रदर्शन ने आज हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान कई गाड़ियों में आग लगा दी गई है और उसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई है. अब इस मसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से बात की है और उनसे शांति व्यवस्था कायम करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है. इसके साथ ही दिल्ली के सीएम ने प्रदर्शनकारियों से हिंसात्मक गतिविधि में शामिल नहीं होने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा अस्वीकार है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन को शांतिपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए.
Spoke to Hon’ble LG and urged him to take all steps to restore normalcy and peace. We are also doing everything possible at our end. Real miscreants who caused violence shud be identified and punished.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 15, 2019
गौरतलब कि जामिया के छात्र पिछले तीन दिनों से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही इस कानून के खिलाफ नॉर्थ ईस्ट के राज्य असम में भी प्रदर्शन हो रहा है. पश्चिम बंगाल में भी इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. यहां कई ट्रेन और गाड़ियों को जलाई गई हैं.
यह भी पढ़ें-Live Updates: मनीष सिसोदिया का आरोप- बस में दिल्ली पुलिस ने आग लगाई
नागरिकता कानून के विरोध में हुई हिंसा की जामिया के छात्रों ने की निंदा, कहा- हम तब भी शांत रहे जब हम पर लाठीचार्ज हुआ