नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों के प्रदर्शन ने आज हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान कई गाड़ियों में आग लगा दी गई है और उसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई है. अब इस मसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से बात की है और उनसे शांति व्यवस्था कायम करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है. इसके साथ ही दिल्ली के सीएम ने प्रदर्शनकारियों से हिंसात्मक गतिविधि में शामिल नहीं होने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा अस्वीकार है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन को शांतिपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए.
गौरतलब कि जामिया के छात्र पिछले तीन दिनों से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही इस कानून के खिलाफ नॉर्थ ईस्ट के राज्य असम में भी प्रदर्शन हो रहा है. पश्चिम बंगाल में भी इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. यहां कई ट्रेन और गाड़ियों को जलाई गई हैं.
यह भी पढ़ें-
Live Updates: मनीष सिसोदिया का आरोप- बस में दिल्ली पुलिस ने आग लगाई
नागरिकता कानून के विरोध में हुई हिंसा की जामिया के छात्रों ने की निंदा, कहा- हम तब भी शांत रहे जब हम पर लाठीचार्ज हुआ