AAP Vs LG: दिल्ली में केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. नया मामला दिल्ली सरकार के तहत आने वाले गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी का है.  गुरुवार (8 जून) को गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट दिल्ली कैंपस का उद्घाटन होना है.


इसको लेकर दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने सोमवार (5 जून) को बताया था कि इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे, लेकिन उपराज्यपाल निवास ने इस पर आपत्ति जाहिर की है. निवास की तरफ से जारी एक नोट में कहा गया है कि यह पहले ही तय था कि उद्घाटन एलजी विनय कुमार सक्सेना करेंगे.


उपराज्यपाल ने क्या कहा?
उपराज्यपाल निवास ने दावा किया कि सीएम अरविंद केजरीवाल को भी पता था कि उद्घाटन एलजी विनय कुमार सक्सेना करेंगे. इस प्रोग्राम में मुख्यमंत्री को गेस्ट ऑफ ऑनर और शिक्षा मंत्री को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित होना था. आगे कहा कि एलजी सक्सेना को 23 मई को इसका उद्घाटन करना था, लेकिन केजरीवाल के कहने पर ही इसकी तारीख आगे बढ़ाकर 8 जून किया गया. 


अध्यादेश को लेकर भी चल रहा है विवाद
दरअसल सक्सेना के उपराज्यपाल के पद का कार्यभार संभालने के बाद से दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) सरकार और उनके बीच शासन से जुड़े फैसले करने संबंधित कई मुद्दों को लेकर गतिरोध जारी है.


केंद्र सरकार के अध्यादेश को लेकर भी आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि ये लोकतंत्र के खिलाफ है. इसको लेकर वो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई नेताओं से मिल चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली के अफसरों की ट्रांसफर और पोस्टिंग का अधिकार केजरीवाल सरकार के पास है, लेकिन इसके बाद केंद्र सरकार अध्यादेश ले आई. 


ये भी पढ़ें- Delhi Ordinance Issue: अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद सीएम केजरीवाल बोले, '...तो संदेश जाएगा कि मोदी सरकार 2024 में सत्ता में नहीं आ रही है'