Delhi Election Result: दिल्ली में पापा की जीत की हैट्रिक पर क्या बोले हर्षिता केजरीवाल और पुलकित केजरीवाल
Delhi Election Result 2020: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने नकारात्मक राजनीति को नकार दिया है, ये सच की जीत है.
![Delhi Election Result: दिल्ली में पापा की जीत की हैट्रिक पर क्या बोले हर्षिता केजरीवाल और पुलकित केजरीवाल Arvind Kejriwal wife Sunita Kejriwal and son on Delhi Election Result 2020 Delhi Election Result: दिल्ली में पापा की जीत की हैट्रिक पर क्या बोले हर्षिता केजरीवाल और पुलकित केजरीवाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/11221805/AAP-chief-Arvind-Kejriwal-wife.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए आज दोहरी खुशी का दिन है. आज ही उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल का जन्मदिन है और AAP ने जबर्दस्त जीत हासिल की है. जीत के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी मुख्यालय में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए दिल्ली की जनता का धन्यवाद दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे परिवार के लोगों ने भी बहुत मेहनत किया. आज मेरी पत्नी का जन्मदिन है. मैंने तो केक खा लिया और आप सबको भी खिलाएंगे. दिल्ली के लोगों ने बड़ी उम्मीदों से इतनी सीटें दी हैं. सब मिलकर काम करेंगे.
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में सुनीता केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने नकारात्मक राजनीति को नकार दिया है, ये सच की जीत है. विश्वास था की जीत होगी.
उन्होंने कहा, ''दिल्ली के लोगों ने जन्मदिन पर बड़ा गिफ्ट दिया है. सच की जीत हुई है. हमलोग लोगों के बीच जा रहे थे. लोगों को काम पर विश्वास था. मुझे जीत का विश्वास था. दिल्ली के लोग काफी समझदार हैं. हमें विश्वास था कि नकारात्मक राजनीति को दिल्ली के लोग नकार देंगे.''
अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि जनता ने काम पर वोट किया किया है. हम इसके लिए दिल्ली की जनता को धन्यवाद देते हैं. जिस तरह का कैंपेन विपक्षी दलों ने किया, नकारात्मक कैंपेन था उसे दिल्ली के लोगों ने नकार दिया. लोगों ने काम के ऊपर वोट किया.
बेटे पुलकित केजरीवाल ने भी पापा अरविंद केजरीवाल की जीत को लेकर कहा कि पूरा भरोसा था. जनता कैंपेन के दौरान कह रही थी कि आप कैंपेन क्यों कर रहे हैं?
दिल्ली के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 17 सीटों पर जीत दर्ज की है और 46 पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी सात सीटों पर आगे है और एक पर जीत दर्ज की है. 2015 के चुनाव में आप ने 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)