Aap Preparation For Parliament Election: लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) की नजरें अब गोवा पर टिक गई हैं. पता चला है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर गोवा दौरे पर जाने वाले हैं.
एबीपी न्यूज के सूत्रों के मुताबिक वह 11 और 12 जनवरी को गोवा में होंगे. पार्टी सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि उनका दौरा पूरी तरह से लोकसभा चुनाव की तैयारियों के जायजे के लिए हो रहा है. वह सूबे में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कई दौर की बैठकें और रणनीति पर चर्चा करेंगे.
कांग्रेस से चल रही है सीट बंटवारे पर बात
पार्टी सूत्रों ने बताया है कि लोकसभा चुनाव में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बने विपक्षी गठबंधन "इंडिया" में गोवा में सीट बंटवारे को लेकर भी चर्चा हुई है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के अलावा भी गोवा में लोकसभा चुनाव लड़ने की मांग की है. हालांकि यहां दो ही सीटें हैं, इसलिए पार्टी को गठबंधन में कितनी सीट मिलती है यह देखने वाली बात होगी.
गोवा में क्या है आम आदमी पार्टी की रणनीति?
गोवा में चुनाव लड़ने को लेकर आम आदमी पार्टी ने फिलहाल सारे पत्ते नहीं खोले हैं. अगर गठबंधन से उन्हें मन मुताबिक सीटें नहीं मिलती हैं तो क्या वे गोवा में अकेले चुनाव लड़ेंगे, या गठबंधन के रुख के मुताबिक ही काम करेंगे? इस बारे में आम आदमी पार्टी के नेता बोलने से बच रहे हैं. सूत्रों ने बताया है कि अरविंद केजरीवाल का इस बार का गोवा दौरा बेहद खास होने वाला है क्योंकि 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने काफी मशक्कत के बाद महज दो सीटें जीती थी.
गोवा में दो बार चुनाव लड़ चुकी है आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी अपने गठन के बाद गोवा में दो बार चुनाव लड़ चुकी है. सबसे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने ताल ठोका था, लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. उसके बाद 2022 में भी आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन महज दो सीटों पर ही जीत हासिल हुई थी. अब 2024 के लोकसभा चुनाव पर नजरें टिक गई हैं.
दिल्ली में शराब नीति भ्रष्टाचार के मामले में अरविंद केजरीवाल को पहले ही ईडी ने नोटिस दे रखा है. हालांकि वह पूछताछ में शामिल नहीं हो रहे हैं. इस बीच उनका गोवा दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि बीजेपी उन पर पूछताछ से बचने के लिए दिल्ली छोड़कर अलग-अलग दौरा करने का आरोप लगा रही है.
ये भी पढ़ें:'सारी हदों को पार कर गई है BJP की तानाशाही और अत्याचार', गुजरात में बोले अरविंद केजरीवाल