पुलवामा के शहीदों के सम्मान में अरविंद केजरीवाल नहीं मनाएंगे होली
आपको बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ने सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला कर दिया था.
नई दिल्ली: पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत के सम्मान में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को होली नहीं मनाएंगे. आप ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 कर्मियों के सम्मान में कल होली का त्यौहार नहीं मनाएंगे.’’
गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ने सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला कर दिया था. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए.
Delhi Chief Minister @ArvindKejriwal will not celebrate the Holi festival tomorrow as a mark of respect to the martyrs of Pulwama terror attack.
— AAP (@AamAadmiParty) March 20, 2019
बता दें कि इससे पहले इस आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली देने के लिए CRPF ने भी एलान किया था कि वह इस बार होली नहीं मनाएंगे.
यह भी देखें