तीसरी बार CM पद की शपथ लेंगे केजरीवाल, पढ़ें- टाइमिंग, वेन्यू और गेस्ट लिस्ट के बारे में सबकुछ
आम आदमी पार्टी (आप) चीफ अरविंद केजरीवाल रविवार को तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. उनके साथ कुल छह मंत्री शपथ लेंगे. उनका शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा.
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कल (रविवार) दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले आज (शनिवार) केजरीवाल ने अपने संभावित मंत्रियों के साथ डिनर किया और इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी के विकास के ‘‘रोडमैप’’ पर चर्चा की.
केजरीवाल के साथ छह मंत्री लेंगे शपथ केजरीवाल के साथ छह मंत्री शपथ लेंगे, उनमें मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र गौतम शामिल हैं. केजरीवाल दोपहर 12.15 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे.
केजरीवाल का रामलीला कनेक्शन केजरीवाल के शपथ समारोह का रामलीला मैदान में होने का एक अलग महत्व समझा जाता है क्योंकि अन्ना हजारे के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा आंदोलन उन्होंने इसी मैदान में किया था. इससे पहले दो बार उन्होंने रामलीला मैदान में ही शपथ ग्रहण की थी. रामलीला मैदान में सुबह 10 बजे से शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा.
मिनट टू मिनट कार्यक्रम
· सुबह 11.50 बजे केजरीवाल और मंत्री रामलीला मैदान पहुंचेंगे
· सुबह 11.55 बजे एलजी रामलीला मैदान पहुंचेंगे
· दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय गान होगा
· दोपहर 12.07 पर शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा
· दोपहर 12.15 बजे एलजी केजरीवाल को सीएम पद की शपथ दिलवाएंगे
· दोपहर 12.18 बजे मंत्री एक एक कर शपथ लेंगे
· दोपहर 12.35 बजे राष्ट्रीय गान होगा
यातायात और सुरक्षा के विशेष इंतजाम रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी. केजरीवाल लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि समारोह सुबह 10 बजे से शुरू होने वाला है और सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक इलाके में यातायात नियम लागू रहेंगे.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ समेत अर्धसैनिक बलों के 2,000 से 3,000 कर्मी चाक-चौबंद सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे. निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक चैनल के एक संवाददाता और एक कैमरामैन को कार्यक्रम कवर करने की इजाजत होगी.
उन्होंने बताया कि रामलीला मैदान की ओर जाने वाली सभी सड़कें सीसीटीवी की निगरानी में हैं. मैदान के आस-पास और प्रवेश द्वारों पर ‘मेटल डिटेक्टर’ उपकरण लगाए गए हैं. यातायात परामर्श में कहा गया है कि रविवार को कारों को सिविक सेंटर और उसके पीछे पार्क करना होगा. वहीं बसों को माता सुंदरी मार्ग, पावर हाउस मार्ग, वेलोड्रोम मार्ग, राजघाट पार्किंग, शांति वन पार्किंग और जरूरत के अनुसार राजघाट तथा समता स्थल में पार्क किया जा सकता है.
परामर्श में कहा गया है कि ओबी वैन जवाहरलाल नेहरू मार्ग, रामलीला मैदान के सामने और पीछे, मैदान के द्वार संख्या दो और कमला मार्केट के आस-पास पार्क किए जाएंगे. राजघाट चौक, दिल्ली गेट चौक, गुरु नानक चौक सहित कई अन्य मार्गों पर वाणिज्यिक वाहनों को आने-जाने की अनुमति नहीं होगी.
इन मेहमानों को किया गया है आमंत्रित शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के सातों सांसदों को न्यौता भेजा गया है. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर दिल्ली शासन में योगदान करने वाले विभिन्न क्षेत्रों के 50 प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. ये सभी नए मंत्रिमंडल के साथ मंच साझा करेंगे. इनमें जुनियर मफलर मैन ,डॉक्टर, ऑटो चालक, 'फरिश्ते योजना' के तहत सड़क दुर्घटना में लोगों की मदद करने वाले आम लोग, बस कंडक्टर, सफाई कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और अन्य शामिल होंगे.
सिसोदिया ने कहा, "ये लोग रविवार को होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ मंच साझा करेंगे."उन्होंने कहा कि पार्टी को मिली यह विशाल जीत आम जनता की जीत है, इसलिए उन सभी लोगों को बुलाया गया है, जिन्होंने बेहतर दिल्ली बनाने का सपना देखा है.
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है. अलग-अलग क्षेत्रों से विशिष्ट लोगों को निमंत्रण भेजे गए हैं. पार्टी के एक नेता ने कहा, "रामलीला मैदान में लगभग 40 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं. लोग शपथ ग्रहण को अच्छे से देख सकें, इसके लिए कार्यक्रम स्थल के अंदर और बाहर 12 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी."
आप ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में 62 सीटें जीतीं जबकि बीजेपी ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की और कांग्रेस लगातार दूसरी बार भी खाता नहीं खोल पाई.
केजरीवाल ने शपथ ग्रहण से पहले कैबिनेट के साथियों को डिनर पर बुलाया, दिल्ली के विकास पर की चर्चा
बिहार: गिरिराज सिंह ने अंबेडकर प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, विपक्ष ने गंगाजल से धोकर किया पवित्र