शपथ ग्रहण से पहले केजरीवाल ने संभावित कैबिनेट के साथ किया डिनर, दिल्ली के विकास पर हुई चर्चा
Arvind Kejriwal oath-taking: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ छह मंत्री भी शपथ लेंगे. इनमें मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र गौतम शामिल हैं.
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले शनिवार को अपने संभावित मंत्रियों के साथ डिनर किया और इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी के विकास के ‘‘रोडमैप’’ पर चर्चा की. पार्टी के किसी और नेता को डिनर पर नहीं बुलाया गया था.
केजरीवाल रविवार दोपहर 12.15 बजे अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ शपथ ग्रहण करेंगे. उनके साथ छह मंत्री शपथ लेंगे. इनमें मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र गौतम शामिल हैं.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ''मैंने अपने आवास पर दिल्ली के कैबिनेट सहयोगियों के लिए साथ डिनर किया. चुनाव में उनकी जीत पर उन्हें बधाई दी और दिल्ली सरकार में मंत्रियों के रूप में उनकी सफलता की कामना की.''
Hosted my Delhi Cabinet designate colleagues for dinner at my residence. Congratulated them on their victory in the election and wished them success for their terms as Ministers in the Delhi govt. pic.twitter.com/NTAT1yXQUn
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 15, 2020
आप ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में 62 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि बीजेपी ने आठ सीटें जीतीं. कांग्रेस लगातार दूसरी बार खाता खोलने में नाकाम रही.
50 'विशेष मेहमान' आम आदमी पार्टी ने कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर दिल्ली शासन में योगदान करने वाले विभिन्न क्षेत्रों के 50 प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. ये सभी नए मंत्रिमंडल के साथ मंच साझा करेंगे. इनमें डॉक्टर, ऑटो चालक, 'फरिश्ते योजना' के तहत सड़क दुर्घटना में लोगों की मदद करने वाले आम लोग, बस कंडक्टर, सफाई कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और अन्य शामिल होंगे.
सिसोदिया ने कहा, "ये लोग रविवार को होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ मंच साझा करेंगे."उन्होंने कहा कि पार्टी को मिली यह विशाल जीत आम जनता की जीत है, इसलिए उन सभी लोगों को बुलाया गया है, जिन्होंने बेहतर दिल्ली बनाने का सपना देखा है.
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है. अलग-अलग क्षेत्रों से विशिष्ट लोगों को निमंत्रण भेजे गए हैं. पार्टी के एक नेता ने कहा, "रामलीला मैदान में लगभग 40 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं. लोग शपथ ग्रहण को अच्छे से देख सकें, इसके लिए कार्यक्रम स्थल के अंदर और बाहर 12 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी."
शिक्षकों को बुलाने पर विवाद
अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में टीचर्स को बुलाने के लिए जारी सर्कुलर पर विवाद हो गया. बीजेपी ने इसकी आलोचना की. जिसके बाद एक और सर्कुलर जारी कर कहा गया है कि पहले जारी सर्कुलर आमंत्रण पत्र की तरह है और एंट्री गेट पर कोई अटेंडेंस नहीं लगानी होगी.
बीजेपी विधायक विजेन्द्र गुप्ता ने कहा, "शिक्षा को किसी के राजनीतिक महत्वाकांक्षा के औजार के रूप में उपयोग नहीं किया जा सकता है. इसके अलावा, लोकतंत्र में इस तरह के आदेश को जारी करना लोगों के अधिकारों का उल्लंघन है."
बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी. केजरीवाल लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि समारोह सुबह 10 बजे से शुरू होने वाला है और सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक इलाके में यातायात नियम लागू रहेंगे.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ समेत अर्धसैनिक बलों के 2,000 से 3,000 कर्मी चाक-चौबंद सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे. निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक चैनल के एक संवाददाता और एक कैमरामैन को कार्यक्रम कवर करने की इजाजत होगी.
उन्होंने बताया कि रामलीला मैदान की ओर जाने वाली सभी सड़कें सीसीटीवी की निगरानी में हैं. मैदान के आस-पास और प्रवेश द्वारों पर ‘मेटल डिटेक्टर’ उपकरण लगाए गए हैं. यातायात परामर्श में कहा गया है कि रविवार को कारों को सिविक सेंटर और उसके पीछे पार्क करना होगा. वहीं बसों को माता सुंदरी मार्ग, पावर हाउस मार्ग, वेलोड्रोम मार्ग, राजघाट पार्किंग, शांति वन पार्किंग और जरूरत के अनुसार राजघाट तथा समता स्थल में पार्क किया जा सकता है.
परामर्श में कहा गया है कि ओबी वैन जवाहरलाल नेहरू मार्ग, रामलीला मैदान के सामने और पीछे, मैदान के द्वार संख्या दो और कमला मार्केट के आस-पास पार्क किए जाएंगे. राजघाट चौक, दिल्ली गेट चौक, गुरु नानक चौक सहित कई अन्य मार्गों पर वाणिज्यिक वाहनों को आने-जाने की अनुमति नहीं होगी.